SSC पेपर लीक धांधली पर राजनाथ सिंह का बयान, वापस घर जाएं छात्र, पूरी हो गई है मांग

By पल्लवी कुमारी | Published: March 5, 2018 01:44 PM2018-03-05T13:44:19+5:302018-03-05T16:01:31+5:30

SSC Exam Paper Leak Case:राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद छात्रों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा हम विरोध बंद नहीं करेंगे।

SSC exam paper leak: home minister rajnath singh said student stop protest we are doing our best | SSC पेपर लीक धांधली पर राजनाथ सिंह का बयान, वापस घर जाएं छात्र, पूरी हो गई है मांग

SSC पेपर लीक धांधली पर राजनाथ सिंह का बयान, वापस घर जाएं छात्र, पूरी हो गई है मांग

नई दिल्ली, 5 मार्च;  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के पेपर लीक मामले पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बयान आ गया है। राजनाथ सिंह ने कहा है कि विरोध कर रहे छात्रों को अब विरोध प्रदर्शन बंद कर देना चाहिए। मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है। छात्रों की मांग को पूरी कर दी गई है। छात्रों को अब घर वापस जाना चाहिए।राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया है कि SSC  पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं। 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए राजनाथ सिंह ने छात्रों को कहा है कि अब उन्हें विरोध नहीं करना चाहिए। उन्हे अब धैर्य से काम लेना चाहिए। जल्द ही इस मामले में फैसला भी आ जाएगा। 

यह भी पढ़ें- SSC पेपर लीक मामला: CBI करेगी जांच, 12 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद छात्रों ने भी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली के पीयूष ने कहा है कि हम राजनाथ सिंह के फैसले का स्वागत करते हैं लेकिन हम विरोध तब तक बंद नहीं करेंगे जब तक हमें यह नहीं दिख जाता कि हमारे विरोध को देखते हुए उचित कार्रवाई हो रही है। 



इस मामले में मनोज तिवारी भी  राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चुके हैं। राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारी चयन आयोग ने 17 से 22 फरवरी के बीच हुई परीक्षा में कथित पेपर लीक की जांच सीबीआई जांच कराने को तैयार हुए हैं। विरोध कर रहे परीक्षार्थी कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर-2 की सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को कर रहे थे। 

Web Title: SSC exam paper leak: home minister rajnath singh said student stop protest we are doing our best

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे