चंद्रबाबू नायडू को झटका, एक और विधायक ने दिये पार्टी छोड़ने के संकेत, वाइएसआर कांग्रेस में होंगे शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 31, 2019 08:13 PM2019-12-31T20:13:24+5:302019-12-31T20:26:58+5:30

गुंटूर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक मड्डाली गिरि ने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

Shock to Chandrababu Naidu, another MLA gave signal to leave party, join YSR Congress | चंद्रबाबू नायडू को झटका, एक और विधायक ने दिये पार्टी छोड़ने के संकेत, वाइएसआर कांग्रेस में होंगे शामिल

वामसी को तेदेपा ने निलंबित कर दिया था, जिसके बाद उन्हें विधानसभा में असंबद्ध विधायक माना गया और सदन में बैठने के लिये अलग सीट दी गई है।

Highlightsकागजों पर विभानसभा में टीडीपी के अभी 23 विधायक ही रहेंगे लेकिन व्यवहारिक रूप से उसके दो विधायक कम हो गए हैं। सत्तारूढ़ दल वाइएसआर कांग्रेस में शामिल नहीं हुए लेकिन वह तेदेपा के एक और विधायक वल्लभनेनी वामसी की तरह पार्टी छोड़ने के लिये सुरक्षित रास्ते की तलाश में हैं।

आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) को झटका देते हुए उसके एक और विधायक ने सोमवार के पार्टी छोड़ने के संकेत दिये।

गुंटूर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक मड्डाली गिरि ने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि कागजों पर विभानसभा में टीडीपी के अभी 23 विधायक ही रहेंगे लेकिन व्यवहारिक रूप से उसके दो विधायक कम हो गए हैं।

गिरि अयोग्य घोषित होने से बचने के लिये तत्काल सत्तारूढ़ दल वाइएसआर कांग्रेस में शामिल नहीं हुए लेकिन वह तेदेपा के एक और विधायक वल्लभनेनी वामसी की तरह पार्टी छोड़ने के लिये सुरक्षित रास्ते की तलाश में हैं। वामसी को विधानसभा में 'असंबद्ध' विधायक माना गया है।

वामसी को तेदेपा ने निलंबित कर दिया था, जिसके बाद उन्हें विधानसभा में असंबद्ध विधायक माना गया और सदन में बैठने के लिये अलग सीट दी गई है। पहली बार विधायक बने गिरि ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि जगन मोहन रेड्डी सरकार की नीतियों की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वह शानदार ढंग से राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं।

Web Title: Shock to Chandrababu Naidu, another MLA gave signal to leave party, join YSR Congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे