लाइव न्यूज़ :

उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर तंज, '30 साल बाद कह रहे हैं राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में है, हिंदू मासूम हैं लेकिन मूर्ख नहीं'

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 24, 2018 18:40 IST

शिवसेना ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा के अंदर भी दबाव है। उसने पूछा, लेकिन भगवान राम के लिए ‘अच्छे दिन’ कब आयेंगे। विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण पार्टी के लिए एक और ‘जुमला’ बन गया है और यह मुद्दा उसे सत्ता से बाहर करने का कारण बनेगा।

Open in App

शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर को लेकर फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी 30 साल बाद आज अयोध्या विवाद/राम मंदिर का मुद्दा उठा रही है। उद्धव ठाकरे राफेल विवाद को लेकर भी नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 

उद्धव ठाकरे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''30 साल बाद आज कह रहे हैं राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में है। हिंदू मासूम हैं लेकिन मूर्ख नहीं। राम मंदिर मुद्दे पर संसद में बहस होने दी जाए, एनडीए में कौन आपके पक्ष में है यह दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।''

राफेल विवाद को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'एक कंपनी जिसके पास कोई अनुभव नहीं है उसे कॉन्‍ट्रैक्‍ट दे दिया गया है राफेल डील का। देश के सैनिकों को वेतन बढ़ाने की जरूरत है, जो आप देते नहीं हैं, लेकिन आप हथियारों और गोला-बारूद की खरीद में घोटाले करते हैं।'

बता दें कि राम मंदिर को लेकर हिन्दू संगठन नरेन्द्र मोदी सरकार पर इसके निर्माण को लेकर दबाव बना रहे हैं। वहीं, राफेल डील को लेकर  सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद भी कांग्रेस मोदी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।  

पहले भी शिवसेना ने अयोध्या मुद्दे को लेकर बीजेपी की खिंचाई की है

शिवसेना ने अयोध्या मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को अपनी सहयोगी भाजपा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण पार्टी के लिए एक और ‘जुमला’ बन गया है और यह मुद्दा उसे सत्ता से बाहर करने का कारण बनेगा।

शिवसेना ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भाजपा के अंदर भी दबाव है। उसने पूछा, लेकिन भगवान राम के लिए ‘अच्छे दिन’ कब आयेंगे।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा, ‘‘श्री (मोहन) भागवत ने भगवद गीता का हवाला देते हुए कहा, ‘जो मैं करता हूं वही अच्छा। मैंने किया, मैंने किया, मैंने किया, ऐसा अहंकार करनेवाले किस काम के?’ उन्होंने भाजपा के लिए एक मार्गदर्शक सिद्धांत दिया है।’’ 

शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे संपादकीय में कहा, ‘‘लेकिन इसका क्या फायदा? यह सरकार तो तीन राज्यों में मिली हार के बावजूद कुंभकर्ण की तरह नींद से उठने को तैयार नहीं है।’’ 

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :उद्धव ठाकरेशिव सेनाराम मंदिरअयोध्याभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतसंसद में ऊंची आवाज में ‘वंदे मातरम’ नारा लगाएंगे शिवसेना (उबाठा) के सांसद, उद्धव ठाकरे ने कहा- सदन से बाहर निकाल कर दिखाएं भाजपा

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा