शिवसेना नेता संजय राऊत बोले-1975 आपातकाल एक पुराना मुद्दा, इसे दफना देना चाहिए...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 7, 2021 07:03 PM2021-03-07T19:03:57+5:302021-03-07T19:05:17+5:30

शिवसेना ने अपने मुखपत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर खेद व्यक्त करने के कदम पर सवाल उठाया.

Shiv Sena leader Sanjay Raut 1975 Emergency old issue it should be buried mumbai congress rahul gandhi | शिवसेना नेता संजय राऊत बोले-1975 आपातकाल एक पुराना मुद्दा, इसे दफना देना चाहिए...

1975 का आपातकाल असाधारण परिस्थितियों में लगाया गया था. (file photo)

Highlightsभारत के लोगों ने इंदिरा गांधी को आपातकाल लगाने के फैसले के लिए दंडित किया. सबक सिखाया, लेकिन बाद में उन्हें वापस सत्ता में लाकर माफ कर दिया. सांसद राऊत ने राहुल गांधी को एक स्पष्ट और सरल व्यक्ति बताया.

मुंबईः शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा कि 1975 का आपातकाल एक पुराना मुद्दा है, जिसे हमेशा के लिए दफना देना चाहिए.

इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में मौजूदा स्थिति ऐसी है कि कोई भी कह सकता है कि आपातकाल का दौर इससे बेहतर था. पार्टी ने अपने मुखपत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर खेद व्यक्त करने के कदम पर सवाल उठाया.

उसने कहा कि भारत के लोगों ने इंदिरा गांधी को आपातकाल लगाने के फैसले के लिए दंडित किया. उन्हें सबक सिखाया, लेकिन बाद में उन्हें वापस सत्ता में लाकर माफ कर दिया. आपातकाल एक पुराना मुद्दा है. इसकी चर्चा बार-बार क्यों की जाए? इस मुद्दे को स्थायी रूप से दफना देना चाहिए.''

राऊत ने राहुल गांधी को एक स्पष्ट और सरल व्यक्ति बताया. उनकी टिप्पणियों से एक बार फिर इस मुद्दे पर बहस शुरू हो गई. 1975 का आपातकाल असाधारण परिस्थितियों में लगाया गया था. राजनीति और मीडिया की वर्तमान पीढ़ी को अतीत को लेकर कोई आभास नहीं है और न ही वे प्रभावित हुए थे.

देश में मौजूदा स्थिति ऐसी है कि कोई भी कह सकता है कि 1975 का आपातकाल इससे बेहतर था.'' राऊत ने कहा कि हाल ही में आयकर विभाग ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर पर छापे मारे, जब उन्होंने सरकार की नीतियों के खिलाफ बोला.

Web Title: Shiv Sena leader Sanjay Raut 1975 Emergency old issue it should be buried mumbai congress rahul gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे