लाइव न्यूज़ :

स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया बर्खास्त तो भड़के शशि थरूर, कहा- 'कोरोना से जंग के बीच इन्हें निकाला कैसे जा सकता है', जानें पूरा मामला

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 15, 2020 11:22 IST

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 11,439 पहुंच गया और 377 की मौत हो गई है । कोविड-19 से देश में 1306 लोग ठीक हो चुके हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू-कश्मीर नर्स एसोसिएशन ने कहा है कि सरकार का यह फैसला कोविड-19 महामारी के वक्त झटका देने जैसा है।जम्मू में डॉक्टर समेत दो लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद जम्मू और कश्मीर संभाग में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 50 हो गए।

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कोरोना वायरस से जंग के बीच जम्मू-कश्मीर से स्वास्थ्यकर्मियों को बर्खास्त करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। शशि शरूर ने बुधवार को किए ट्वीट में कहा, ''12 अप्रैल को मुझे जम्मू की नर्सों का एक मैसेज मिला है कि म्मू-कश्मीर सरकार ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, जम्मू के 181 प्रशिक्षित पेशेवरों को सेवा से हटा दिया है। जिसमें 97 स्टाफ नर्स भी शामिल हैं। कोरोना से जंग के बीच ऐसा कैसे किया जा सकता है।'' शशि शरूर ने ट्वीट के साथ जम्मू-कश्मीर की सरकार और केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को टैग किया है। 

इसी से जुड़े अपने एक अन्य ट्वीट में शशि थरूर ने आगे लिखा,  "ऐसे वक्त में जब इन कोरोना वॉरियर्स की सबसे ज्यादा जरूरत है, इन्हें निकाला कैसे जा सकता है। इन प्रोफेशनल हेल्थकेयर को उचित प्रक्रिया के तहत भर्ती किया गया था। लेकिन अब उन्हें मनमाने ढंग से बर्खास्त किया जा रहा है। प्लीज इन लोगों को बचाइए जितेंद्र सिंह।'' इस ट्वीट के साथ शशि शरूर ने केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को टैग कर इन्हें बचाने की अपील की है। 

जानें क्या है पूरा विवाद? 

Rising kashmir वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पांच नए मेडिकल कॉलेजों में काम करने वाले  250 स्टाफ को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। जम्मू-कश्मीर नर्स एसोसिएशन ने कहा है कि सरकार का यह फैसला कोविड-19 महामारी के वक्त देश की नर्सिंग समुदाय के लिए एक झटका है। नर्सों को पिछले साल एक शैक्षणिक व्यवस्था कार्यक्रम के तहत भर्ती किया गया था। 

जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 50 हुई, 9 की मौत 

जम्मू में मंगलवार को एक डॉक्टर समेत दो लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद जम्मू और कश्मीर संभाग में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 50 हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दोनों व्यक्ति एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं जहां वे कोविड-19 से संक्रमित एक महिला के संपर्क में आ गए। महिला में रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। महिला के संपर्क में आने वाले लोगों को पृथक-वास में भेज कर उनके नमूने जांच के लिए भेज दिए गए थे। वहीं जम्मू के ऊधमपुर जिले में 61 वर्षीय एक महिला की कोविड-19 के संक्रमण से मौत हो गई। यहां अब तक 9 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। जम्मू में संक्रमण के सबसे अधिक 23 मामले हैं जबकि ऊधमपुर में 19, सांबा में चार, राजौरी में तीन और किश्तवाड़ में कोविड-19 के संक्रमण का एक मामला सामने आया है।

टॅग्स :शशि थरूरजम्मू कश्मीरकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा