शाहीन बाग गोलीकांड: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'आप' पर साधा निशाना, कहा- 'केजरीवाल का गंदा चेहरा बेनकाब'

By भाषा | Published: February 4, 2020 11:53 PM2020-02-04T23:53:54+5:302020-02-04T23:53:54+5:30

उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन की कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन पीएफआई के साथ तस्वीरें देखी हैं।

Shaheen Bagh firing: BJP president JP Nadda targets AAP | शाहीन बाग गोलीकांड: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'आप' पर साधा निशाना, कहा- 'केजरीवाल का गंदा चेहरा बेनकाब'

शाहीन बाग गोलीकांड: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'आप' पर साधा निशाना, कहा- 'केजरीवाल का गंदा चेहरा बेनकाब'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को शाहीन बाग में गोली चलाने वाले की पहचान आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य के रूप में होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे आप और केजरीवाल का ‘‘गंदा’’ चेहरा बेनकाब हो गया है जो देश की सुरक्षा के साथ खेल रहे हैं।

नड्डा ने ट्वीट किया कि देश और दिल्ली के लोगों ने आज आम आदमी पार्टी का ‘‘गंदा’’ चेहरा देख लिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ राजनीतिक लालसा के लिए केजरीवाल और उनके लोगो ने देश की सुरक्षा तक को बेच तक दिया। पहले केजरीवाल सेना का अपमान करते थे और आतंकवादियों की वकालत लेकिन आज तो उनके आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालो से सम्बंध सामने आ गए।’’

उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल को स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह देश किसी भी चुनाव, किसी भी सरकार से बड़ा है और ‘‘ यह राष्ट्र उन लोगों को माफ नहीं करेगा जो उसकी सुरक्षा के साथ खेलते हैं। केजरीवाल और उनकी पूरी टीम बेनकाब हो गयी है। दिल्ली के लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे।’’ उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन की कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन पीएफआई के साथ तस्वीरें देखी हैं।

Web Title: Shaheen Bagh firing: BJP president JP Nadda targets AAP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे