Sawan 2020: हिंदी कैलेंडर के सावन महीने की शुरुआत आज से हो गई है। सावन की शुरुआत इस बार सोमवार से हो रही है और इस लिहाज से आज इस सावन का पहला सोमवार भी है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूजा-अर्चना की।
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मानसरोवर मंदिर में विधिवत पूजा-पाठ किया और जल चढ़ाया। सीएम योगी के पूजा की तस्वीरें भी सामने आई हैं। वे सुबह ही मंदिर पहुंचे थे और भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
देश के दूसरे कई हिस्सों से भी श्रद्धालुओं के पहले सोमवार पर पूजा-पाठ की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई अन्य प्रतिबंध भी लागू हैं।
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी सावन के पहले सोमवार के दिन खास पूजा की गई। इस दौरान पुजारी भी चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए।
देवघर वैद्यनाथ धाम के ऑनलाइन दर्शन
कोरोना महामारी के कारण इस साल कांवड़ यात्रा स्थगित है। पिछले ही महीने इस संबंध में यूपी, हरियाणा और उत्तराखंड में इसे लेकर सहमति बनी थी। वहीं, झारखंड सरकार के श्रावण मास में देवघर स्थित वैद्यनाथ धाम एवं बासुकीनाथ मंदिरों को भक्तों के लिए खोलने तथा कांवर यात्रा को प्रारंभ करने में पूरी तरह असमर्थता व्यक्त करने पर पिछले हफ्ते राज्य उच्च न्यायालय ने इन मंदिरों को खोलने की अनुमति नहीं दी।
कोर्ट ने हालांकि, राज्य सरकार को भगवान वैद्यनाथ एवं बासुकीनाथ के आनलाइन दर्शन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। झारखंड सरकार ने कहा था कि वह इन मंदिरों को दर्शनों के लिए खोलने की स्थिति में नहीं है क्योंकि अभी इससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका है।
इस पर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह श्रावण के पहले दिन से ही देवघर के वैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ मंदिरों में पूजा की उचित व्यवस्था करवायें और वहां से देश और विदेश के सभी भक्तों के लिए आनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जाये।