सोनिया और राहुल से मिलीं ममता बनर्जी, असम NRC विवाद पर कहा- कभी नहीं दिया गृह युद्ध वाला बयान
By भाषा | Updated: August 1, 2018 20:41 IST2018-08-01T20:38:49+5:302018-08-01T20:41:24+5:30
बुधवार को सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात की और उनके पैर छुए।

Mamata Banerjee with sonia and rahul
नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर चल रही राजनीतिक बहस के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने एनआरसी, मौजूदा राजनीतिक स्थिति और संभावित गठबंधन पर चर्चा की।
सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ममता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने मौजूदा राजनीतिक स्थिति और भविष्य में गठबंधन की संभावना पर चर्चा की। हमने एनआरसी के मुद्दे पर भी चर्चा की।’’
‘गृह युद्ध’ वाले कथित बयान के संदर्भ में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, ‘‘मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। मेरी चिंता उन 40 लाख लोगों को लेकर है जिनके नाम एनआरसी से बाहर हैं।’’
ममता ने दावा किया कि भाजपा राजनीतिक रूप से परेशान है क्योंकि वह जानती है कि 2019 में वह सत्ता में नहीं आने वाली है।
ममता ने कल राकांपा प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात की थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी बुधवार (एक अगस्त) को मुलाकात की। ममता ने आडवाणी के पैर छुए जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चुटीली टिप्पणियाँ आईं।
टीएमसी नेता ने शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी लोक सभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी विरोध गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा कर रही हैं।
कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन ममता बनर्जी या बसपा नेता मायावती को संयुक्त गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना सकता है।
Delhi: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee meets Sonia Gandhi and Rahul Gandhi at 10 Janpath pic.twitter.com/uMjh4P8DSB
— ANI (@ANI) August 1, 2018
विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!