राजस्थान राजनीतिक संकट: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिले सचिन पायलट, वसुंधरा राजे के करीबी राजेंद्र राठौड़ भी रहे मौजूद

By निखिल वर्मा | Published: July 19, 2020 12:58 PM2020-07-19T12:58:03+5:302020-07-19T13:05:41+5:30

राजस्थान सरकार को गिराने की कथित साजिश से जुड़े दो ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद लगे फोन टैपिंग के आरोपों के संबंध में केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है.

sachin pilot meet rajasthan bjp president satish poonia | राजस्थान राजनीतिक संकट: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिले सचिन पायलट, वसुंधरा राजे के करीबी राजेंद्र राठौड़ भी रहे मौजूद

सचिन पायलट अपने करीबी विधायकों के साथ एक होटल में ठहरे हुए हैं

Highlightsसचिन पायलट और उनके खेमे के 18 बागी विधायकों के कांग्रेस से बगावत के बाद राज्य में गहलोत सरकार के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लग गया है राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार को समर्थन देने की घोषणा की है

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट से मुलाकात की है। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कांग्रेस 19 बागी विधायक भी मौजूद रहे। राठौड़ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेहद करीबी हैं। पिछले हफ्ते सचिन पायलट के बगावती तेवर के बाद कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद और उप मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था। कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट समेत 19 बागी विधायकों नोटिस भी जारी किया है।

राजस्थान ऑडियो टेप पर घमासान तेज, SIT करेगी जांच

राजस्थान में सियासी संकट के बीच लीक ऑडियो टेप पर घमासान तेज हो गया है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने ऑडियो टेप मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। ये  एसआईटी, एसओजी, एसीबी और एटीएस  को मिलाकर बनाई गई है।  इस एसआईटी टीम को लीड करेंगे सीआईडी क्राइम ब्रांच के एसपी विकास शर्मा। एसआईटी में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) के एसपी स्तर के अधिकारी भी होंगे।

ऑडियो क्लिप मामला राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) के पास दर्ज है। राज्य विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसओजी इस मामले में संजय शर्मा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुका है। वह पुलिस की रिमांड में हैं।

17 जुलाई से गायब हैं बागी विधायक

कांग्रेस के बागी विधायक शुक्रवार (17 जुलाई) शाम से गायब हैं। राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की एक टीम शुक्रवार को बीजेपी शासित हरियाणा के मानेसर के उस रिसॉर्ट में बागी विधायकों को खोजने गई थी, जहां पर ये विधायक रह रहे थे, लेकिन वे पुलिस को नहीं मिले। तब से इनके ठिकाने का कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि हरियाणा पुलिस ने  राजस्थान पुलिस टीम को कुछ घंटे बॉर्डर पर ही रोक दिया था। लेकिन जब वह अंदर गए तो वहां बागी विधायक मौजूद नहीं थे। 

Web Title: sachin pilot meet rajasthan bjp president satish poonia

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे