नागरिकता कानून पर RSS सदस्य इंद्रेश कुमार ने विपक्षी पार्टियां पर किया हमला, कहा-"विपक्षी दल देश मे अस्थिरता पैदा कर रही हैं"

By भाषा | Published: December 23, 2019 04:51 AM2019-12-23T04:51:36+5:302019-12-23T04:51:36+5:30

कार्यक्रम में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोंधित करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो लोग संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे, वे जब सत्ता में थे तो देश को आगे नहीं बढ़ने दिया और अब वे इसका विरोध कर रहे हैं।

RSS member Indresh Kumar attacked opposition parties on citizenship law, said- "Opposition parties are creating instability in the country" | नागरिकता कानून पर RSS सदस्य इंद्रेश कुमार ने विपक्षी पार्टियां पर किया हमला, कहा-"विपक्षी दल देश मे अस्थिरता पैदा कर रही हैं"

नागरिकता कानून पर RSS सदस्य इंद्रेश कुमार विपक्षी पार्टियां पर किया हमला, कहा-"विपक्षी दल देश मे अस्थिरता पैदा कर रही हैं"

Highlightsविश्व संवाद केंद्र द्वारा रविवार को ‘‘संशोधित नागरिकता कानून तथ्य एवं हमारा कर्तव्य’’ विषय पर आयोजित में इंद्रेश कुमार ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां देश मे अस्थिरता पैदा कर रही हैं, लेकिन अब देश के लिए परीक्षा की घड़ी है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि विपक्षी पार्टिया देश मे अस्थिरता पैदा कर रही हैं और देश में भाईचारा बिगड़ने के काम कर रही है। विश्व संवाद केंद्र द्वारा रविवार को ‘‘संशोधित नागरिकता कानून तथ्य एवं हमारा कर्तव्य’’ विषय पर आयोजित में इंद्रेश कुमार ने ये बातें कही।

दरअसल, इस कार्यक्रम में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोंधित करते हुए कुमार ने कहा कि जो लोग संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे, वे जब सत्ता में थे तो देश को आगे नहीं बढ़ने दिया और अब वे इसका विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां देश मे अस्थिरता पैदा कर रही हैं, लेकिन अब देश के लिए परीक्षा की घड़ी है। कुमार ने कहा कि हम लोगों को शांति, सौहार्द बनाने के लिए मिल जुलकर प्रयास करने होंगे।

Web Title: RSS member Indresh Kumar attacked opposition parties on citizenship law, said- "Opposition parties are creating instability in the country"

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे