RPF कर्मियों के दिल्ली से पश्चिम बंगाल लौटने के बाद कोविड-19 संक्रमित, तृणमूल सांसद का सवाल लॉकडाउन के दौरान यात्रा क्यों

By भाषा | Published: April 24, 2020 08:54 PM2020-04-24T20:54:25+5:302020-04-24T20:54:25+5:30

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के नौ कर्मियों दिल्ली से पश्चिम बंगाल लौटने के बाद कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए। जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन सवाल किया कि इन सभी ने लॉकडाउन के दौरान यात्रा क्यों की।

RPF staff infected covid-19 after return to West Bengal from Delhi | RPF कर्मियों के दिल्ली से पश्चिम बंगाल लौटने के बाद कोविड-19 संक्रमित, तृणमूल सांसद का सवाल लॉकडाउन के दौरान यात्रा क्यों

पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर हथियारों एवं गोला-बारूदों के माल के साथ 14 अप्रैल को दिल्ली से लौटा था। (photo-social media)

Highlightsरेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के नौ कर्मियों के दिल्ली से पश्चिम बंगाल लौटने के बाद कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने सवाल किया कि इन सभी ने लागू राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान यात्रा क्यों की।

नयी दिल्ली: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के नौ कर्मियों के दिल्ली से पश्चिम बंगाल लौटने के बाद कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए जाने पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने शुक्रवार को सवाल किया कि इन सभी ने घातक वायरस को फैलने से रोकने के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान यात्रा क्यों की।

दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता संजय घोष ने कहा कि ये कर्मी रेलवे के खड़़गपुर मंडल के 28 सदस्यीय आरपीएफ दस्ते का हिस्सा थे जो पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर हथियारों एवं गोला-बारूदों के माल के साथ 14 अप्रैल को दिल्ली से लौटा था।

एक कॉन्स्टेबल में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने के बाद बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के एक सरकारी अस्पताल में उसके नूमने की जांच की गई। घोष ने बताया कि जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उसे उलूबेरिया के कोविड-19 के लिए चिह्नित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही बताया कि आठ अन्य भी जांच में संक्रमित पाए गए।

इस पर चिंता जाहिर करते हुए तृणमूल सांसद ने ट्वीट किया, “ परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं। बंगाल में आरपीएफ के नौ कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। खड़गपुर में छह, मेचेदा और उलूबेरिया में एक-एक मामला है। ये सभी 14 अप्रैल को ट्रेन से दिल्ली से कोलकाता आए थे। संक्रमित मरीज लॉकडाउन के दौरान यात्रा क्यों कर रहे थे। उन्हें किसने भेजा? स्क्रीनिंग क्यों नहीं हुई? उन्होंने कितने लोगों से मुलाकात की?

Web Title: RPF staff infected covid-19 after return to West Bengal from Delhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे