राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा-कांग्रेस की हालत बिना पतवार के नाव की तरह हो गई है, कोई खेवनहार नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: December 19, 2020 01:16 PM2020-12-19T13:16:37+5:302020-12-19T13:18:16+5:30

कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने राजद नेता शिवानंद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी और पार्टी नेतृत्व के संबंध में दिए गए बयान को अनुचित तथा उकसाने वाला बताया है।

rjd shivanand tiwari said congress sonia gandhi leave love of son rahul gandhi save india | राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा-कांग्रेस की हालत बिना पतवार के नाव की तरह हो गई है, कोई खेवनहार नहीं

खराब स्वास्थ्य के बावजूद सोनिया जी अध्यक्ष के रूप में किसी तरह पार्टी को खींच रही हैं। (file photo)

Highlightsबिहार में राजद और कांग्रेस में गठबंधन है। शनिवार की बैठक में पार्टी के स्थायी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है।राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी की कमान देने का फैसला किया जा सकता है।

पटनाः राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा कि पुत्रमोह त्याग कर लोकतंत्र को बचाएये।

बिहार में विपक्षी महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने सोनिया गांधी से शुक्रवार को अपील की कि वह अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के बारे में निर्णय लेते वक्त पुत्र मोह को त्याग दें। विपक्षी महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है।

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी की बैठक होने जा रही है। पता नहीं उस बैठक का नतीजा क्या निकलेगा, लेकिन यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की हालत बिना पतवार के नाव की तरह हो गई है, कोई इसका खेवनहार नहीं है। यह स्पष्ट हो चुका है कि राहुल गांधी में लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं है। जनता की बात तो छोड़ दीजिए, उनकी पार्टी के लोगों का ही भरोसा उन पर नहीं है इसलिए लोग कांग्रेस पार्टी से मुंह मोड़ रहे हैं।’’

शिवानंद ने कहा, ‘‘खराब स्वास्थ्य के बावजूद सोनिया जी अध्यक्ष के रूप में किसी तरह पार्टी को खींच रही हैं। मैं उनकी इज्जत करता हूं। मुझे याद है सीताराम केसरी के जमाने में पार्टी किस तरह डूबती जा रही थी, वैसी हालत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली थी और पार्टी को सत्ता में पहुंचा दिया था हालांकि उनके विदेशी मूल को लेकर काफी बवाल हुआ था।

भाजपा की बात छोड़ दीजिए, कांग्रेस पार्टी में भी उनके नेतृत्व को लेकर गंभीर संदेह व्यक्त किया गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आज सोनिया जी के सामने एक यक्ष प्रश्न है-पार्टी या पुत्र या यूं कहिए कि पुत्र या लोकतंत्र। कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। मैं नहीं जानता हूं कि मेरी बात उन तक पहुंचेगी या नहीं लेकिन देश के समक्ष जिस तरह का संकट मुझे दिखाई दे रहा है वही मुझे अपनी बात उनके सामने रखने के लिए मजबूर कर रहा है।’’ 

Web Title: rjd shivanand tiwari said congress sonia gandhi leave love of son rahul gandhi save india

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे