राज्यसभा चुनाव 2020: राजस्थान की सियासत का चढ़ा पारा, बोले सचिन पायलट- हमारे पास है पर्याप्त जनादेश, दोनों उम्मीदवार जीतेंगे

By रामदीप मिश्रा | Published: June 11, 2020 07:51 PM2020-06-11T19:51:52+5:302020-06-11T19:58:38+5:30

Raja Sabha election 2020: राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिये चुनाव 19 जून को होगा जिसके लिये कांग्रेस ने के सी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है।

rajya sabha election: Our candidates Neeraj Dangi and KC Venugopal will win says Sachin Pilot | राज्यसभा चुनाव 2020: राजस्थान की सियासत का चढ़ा पारा, बोले सचिन पायलट- हमारे पास है पर्याप्त जनादेश, दोनों उम्मीदवार जीतेंगे

सचिन पायलट ने कहा कि हमारे दोनों राज्यसभा उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे। (फाइल फोटो)

Highlights सचिन पायलट ने दावा किया कि राज्यसभा की दो सीटों पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे। सचिन पायलट ने कहा कि साफतौर पर बताना चाहता हूं कि कांग्रेस के पास पर्याप्त जनादेश है।

जयपुर: राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को प्रलोभन देने के आरोप लगाए गए हैं। इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने दावा किया कि राज्यसभा की दो सीटों पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे। 

सचिन पायलट ने कहा, 'मैं साफतौर पर बताना चाहता हूं कि कांग्रेस के पास पर्याप्त जनादेश है, निर्दलीय विधायकों और अन्य पार्टियों के विधायकों का समर्थन प्राप्त है। हमारे दोनों उम्मीदवार चुनाव में जीतेंगे। चुनाव से पहले कई तरह की बातें होती है लेकिन सभी को जमीनी हकीकत पता है, संख्या बल हमारे पास है।' 

उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा, 'कांग्रेस ने उपचुनाव के बाद विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की और अब राज्यसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे। इस पर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। पार्टी के विधायक एकजुट है।' पार्टी विधायकों को रिसॉर्ट में बुलाये जाने पर पायलट ने कहा कि पार्टी को अन्य राज्यों जैसे गुजरात में कुछ विधायकों ने त्यागपत्र दे दिया, जैसी घटनाओं का अनुभव है। 

उन्होंने कहा, 'लोग प्रयास कर रहें है, लेकिन राजस्थान की जनता एकजुट है और ईमानदार है। हमारे पास जनाधार है, यहां तक की निर्दलीय विधायकों और अन्य पार्टियों का भी हमारे पास समर्थन है। बीजेपी के दूसरे उम्मीदवार के जीतने की कोई संभावना नहीं है।' 

राज्यसभा चुनावः राजस्थान में 19 जून को चुनाव

राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिये चुनाव 19 जून को होगा जिसके लिये कांग्रेस ने के सी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने शुरूआत में राजेन्द्र गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन पार्टी ने नामांकन के अंतिम दिन ओंकार सिंह लखावत को दूसरे प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है। 

'कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट'

इस बीच सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भी पार्टी के उम्मीदवारों के जीतने का विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की साजिश को सफल नहीं होने देंगे, हम खरीद-फरोख्त, भ्रष्टाचार को स्वीकार नहीं करेंगे। कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट है। जोशी ने बुधवार को धनबल के आधार पर विधायकों को लुभाने के कथित प्रयासों के बारे में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी। 
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: rajya sabha election: Our candidates Neeraj Dangi and KC Venugopal will win says Sachin Pilot

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे