बस किराए पर बोले राजस्थान के परिवहन मंत्री- 'झूठ बोल रही है BJP, खुद बिल मांगा था और अब फरेब की राजनीति कर रहे हैं'
By पल्लवी कुमारी | Updated: May 22, 2020 13:10 IST2020-05-22T13:10:09+5:302020-05-22T13:10:09+5:30
कोरोना लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में करीब 11 हजार छात्र उत्तर प्रदेश के फंसे हुए थे। इन्हें घर पहुंचाने के लिए यूपी से 560 बसें भेजी गई थी। लेकिन छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से राजस्थान सरकार ने 70 बसों का इंतजाम किया था। इन्ही बसों का किराया अब राजस्थान सरकार द्वारा मांगा गया है।

Pratap Singh Khachariyawas (File Photo)
जयपुर:राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के उन आरोपों को खंडन किया है, जिसमें कोटा के छात्रों को यूपी वापस भेजने के लिए कांग्रेस की सरकार ने 19 लाख रुपये लिए थे। राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि बीजेपी नेता संबित पात्रा झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने खुद ही बिल मांगा था और खुद पैसे देने की बात कही थी।
प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक पत्र को सबूत के तौर पर ट्वीट करते हुए कहा है, संबित पात्रा जी आज आप झूठ बोल रहे हैं यह जिन पैसों की आप बात कर रहे हैं यह राज्यपथ परिवहन उत्तर प्रदेश की बसें जब राजस्थान आई तब उत्तर प्रदेश के परिवहन अधिकारियों ने राजस्थान परिवहन के अधिकारियों से निवेदन किया फिर हमने उत्तर प्रदेश की बसों में डीजल डलवाया।
.. @sambitswaraj जी आज आप झूठ बोल रहे है यह जिन पैसों की आप बात कर रहे है यह राज्यपथ परिवहन उत्तरप्रदेश की बसें जब राजस्थान आइ तब उत्तरप्रदेश के परिवहन अधिकारियों ने राजस्थान परिवहन के अधिकारियों से निवेदन किया फिर हमने उत्तर प्रदेश की बसों में डीज़ल डलवाया #पात्रा_झूँठ_की_दुकानpic.twitter.com/4dxlxbc0oC
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) May 21, 2020
खाचरिवास ने यूपी के परिवहन विभाग की एक चिट्टी भी ट्वीट की है। उन्होंने लिखा है, 'यह 'उस डीजल के पैसे की आप बात कर रहे हैं। झूठ और फरेब की राजनीति आप बंद करो ओर शर्म करो'।
.. @sambitswaraj जी आज आप झूठ बोल रहे है यह जिन पैसों की आप बात कर रहे है यह राज्यपथ परिवहन उत्तरप्रदेश की बसें जब राजस्थान आइ तब उत्तरप्रदेश के परिवहन अधिकारियों ने राजस्थान परिवहन के अधिकारियों से निवेदन किया फिर हमने उत्तर प्रदेश की बसों में डीज़ल डलवाया #पात्रा_झूँठ_की_दुकानpic.twitter.com/4dxlxbc0oC
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) May 21, 2020
अपने एक अन्य ट्वीट में मंत्री ने लिखा है, राजस्थान सरकार ने 2 करोड़ 6 लाख खर्च करके हाथरस ओर आगरा तक यूपी के मजदूरों को पहुंचाया है। हमारी श्रमिक बसें प्रतिदिन चल रही है जो की निशुल्क हैं। झूठ की राजनीति करने के बजाय पूरे देश में मजदूर दर्द से परेशान हैं उधर ध्यान दो।
राजस्थान सरकार ने २ करोड़ 6 लाख ख़र्च करके हाथरस ओर आगरा तक यूपी के मज़दूरों को पहुँचाया है हमारी श्रमिक बसें प्रतिदिन चल रही है जो को निशुल्क है | झूठ की राजनीति करने के बजाय पूरे देश में मज़दूर दर्द से परेशान है उधर ध्यान दो ।#BJPFailsIndia#पहले_मानवता_फिर_राजनीति
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) May 21, 2020
आज तक न्यूज चैनल के दिए अपने बाइट में खाचरिवास ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने हमसे खुद कहा था कि जो भी लागत हुई है उसका बिल दे दीजिए। तो हमने दे दिया। यूपी सरकार ने पहले बोला कि वह खुद बिल का भुगतान करना चाहते हैं और अब उसपर राजनीति कर रहे हैं।
#UttarPradesh के बच्चों को कोटा से ले जाने के 36 लाख रुपये के बिल के विवाद पर #Rajasthan के परिवहन मंत्री @PSKhachariyawas ने कहा कि बीजेपी के नेता झूठ बोल रहे हैं, खुद बिल मांगा था और खुद पैसे देने की बात कही थी।#ReporterDiary@sharatjpr
— AajTak (@aajtak) May 22, 2020
अन्य वीडियो: https://t.co/mf6keLEwEbpic.twitter.com/frJViHsQGt
खाचरिवास ने आज से बातचीत का वीडियो शेयर भी किया है।
जानिए संबित पात्रा ने ट्वीट कर क्या लिखा था?
संबित पात्रा ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ''कोटा से उत्तर प्रदेश के छात्रों को वापस लाते समय यूपी के कुछ बसों को डीजल की आवश्यकता पड़ गई...दया छोड़िए ...आधि रात को दफ्तर खुलवा कर प्रियंका वाड्रा की राजस्थान सरकार ने यूपी सरकार से पहले 19 लाख रुपये लिए और उसके बाद बसों को रवाना होने दिया। वाह रे मदद।'' इस ट्वीट के साथ पात्रा ने एक चेक और किसी फार्म की तस्वीरें भी शेयर की है।
कोटा से उत्तर प्रदेश के students को वापिस लाते समय UP के कुछ बसों को डीज़ल की आवश्यकता पड़ गयी ..दया छोड़िए ..आधि रात को दफ़्तर खुलवा कर प्रियंका वाड्रा की राजस्थान सरकार ने UP सरकार से पहले 19 लाख रुपए लिए और उसके बाद बसों को रवाना होने दिया
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 21, 2020
वाह रे मदद।#दोगली_कांग्रेसpic.twitter.com/QQexV1BlVq
अपने एक अन्य ट्वीट में संबित पात्रा ने लिखा,'' कोटा में यूी के 10 हजार छात्र फंसे हुए थे। योगी सरकार ने 560 बसें भेजीं उन्हें लाने के लिए। मालूम पड़ा कि 12 हजार बच्चे हैं। यूपी सरकार ने राजस्थान सरकार से फतेहपुर/झांसी सीमा तक 70 बसों की सहायता ली। प्रियंका वाड्रा जी की राजस्थान सरकार ने आज 36 लाख का बिल भेजा है। वाह मदद।''
कोटा में UP के 10000 students फँसे हुए थे।योगी सरकार ने 560 बसें भेजीं उन्हें लाने के लिए।मालूम पड़ा 12000 बच्चे है।UP सरकार ने राजस्थान सरकार से फ़तेहपुर/झाँसी सीमा तक 70 बसों की सहायता ली।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 21, 2020
प्रियंका वाड्रा जी की राजस्थान सरकार ने आज 36 लाख का बिल भेजा है
वाह मदद#दोगली_कांग्रेसpic.twitter.com/vVd5FEORax
जानिए क्या है पूरा विवाद
असल में मीडिया में राजस्थान राज्य परिवहन (RSRTC)द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन (UPSRTC) को लिखे पत्र की कॉपी सामने आई है। पत्र में RSRTC ने लिखा है कि अप्रैल 17 से 19 तक कोटा में पढ़ रहे छात्रों को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी (आगरा) और झांसी तक पहुंचाने के लिए RSRTC द्वारा बसों की व्यवस्था कर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। जिसका बचा हुआ पेमेंट 36,36,664 (छत्ती लाख छत्तीस हजार छ सौ चौसठ रुपये) इतना है। पत्र में RSRTC ने UPSRTC के लिए बैंक अकाउंट डिटेल भी दिए हैं।
राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा भेजा गया यह लेटर 8 मई का है लेकिन मीडिया में अब सामने आया है।