लाइव न्यूज़ :

राजस्थानः सीएम गहलोत की मुसीबत बढ़ाएंगे सचिन पायलट, याद दिलाया MBC आरक्षण का चुनावी मुद्दा, लिखा पत्र

By धीरेंद्र जैन | Updated: September 12, 2020 20:15 IST

पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 2018 के चुनावी घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए लिखा गया कि कांग्रेस पार्टी ने विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी समाज) को 5 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था लेकिन राज्य सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियों में यह लाभ इस वर्ग को नहीं दिया जा रहा। जबकि कांग्रेस पार्टी के 2018 के घोषणा पत्र में भी इसका उल्लेख है।

Open in App
ठळक मुद्दे पहली बार सचिन पायलट द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा गया एक पत्र आज सामने आया है।कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2011 में समझौता हुआ था कि 4 प्रतिशत अतिरिक्त पद एसबीसी के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे। भर्तियों में पद स्वीकृत के आदेश जारी होने के बाद भी कुछ भर्तियों को छोड़कर बाकी में 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जा रहा है।

जयपुरः राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाये जाने के बाद पहली बार सचिन पायलट द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा गया एक पत्र आज सामने आया है।

पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 2018 के चुनावी घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए लिखा गया कि कांग्रेस पार्टी ने विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी समाज) को 5 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया था लेकिन राज्य सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियों में यह लाभ इस वर्ग को नहीं दिया जा रहा। जबकि कांग्रेस पार्टी के 2018 के घोषणा पत्र में भी इसका उल्लेख है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2011 में समझौता हुआ था कि 4 प्रतिशत अतिरिक्त पद एसबीसी के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे। साथ ही फरवरी 2019 में एसबीसी प्रतिनिधियों से बीच हुए समझौते के अनुसार 4 प्रतिशत अतिरिक्त पद स्वीकृत करने और वर्तमान में चल रही भर्तियों में पद स्वीकृत के आदेश जारी होने के बाद भी कुछ भर्तियों को छोड़कर बाकी में 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जा रहा है।

सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018, रीट भर्ती 2018, पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013, टेक्निकल हेल्पर भर्ती 2018, नर्सिंग भर्ती 2013 और 2018, जेल प्रहरी भर्ती 2018, आशा सुपरवाइजर भर्ती 2016, कॉमर्शियल असिस्टेंट भर्ती 2018, द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 और अन्य भर्तियों में एसबीसी समाज को 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल रहा है।  

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सरकार ने गुर्जर सहित पांच जातियों के लिए विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) के तहत 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था। मई 2010 से 15 तक एसबीसी के तहत इन पांच जातियों को 1 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल रहा था। जिसे 4 प्रतिशत बढ़ाकर कुल पांच प्रतिशत कर दिया गया था। सचिन पायलट ने लिखा कि देवनारायण बोर्ड और देवनारायण योजना के अन्तर्गत आने वाले काम भी लगभग ठप्प पड़े होने को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा समय-समय पर लोग मिलकर इन दोनों योजनाओं पर काम करने की मांग करते हैं।

टॅग्स :कांग्रेसअशोक गहलोतसचिन पायलटराजस्थानजयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा