राजस्थान राजनीतिक संकट: कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आवाज का नमूना देने के लिए कहा

By निखिल वर्मा | Updated: July 19, 2020 15:26 IST2020-07-19T15:21:37+5:302020-07-19T15:26:20+5:30

कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को अस्थिर करने के षडयंत्र में शामिल होने का आरोप लगाते हुए रविवार को उनके त्यागपत्र की मांग की है.

Rajasthan political crisis: Congress asked Union Minister Gajendra Singh Shekhawat to give voice sample | राजस्थान राजनीतिक संकट: कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आवाज का नमूना देने के लिए कहा

गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्र सरकार में वरिष्ठ मंत्री हैं.

Highlightsअजय माकन ने कहा कि शेखावत को एक मिनट भी अपने पद पर बने रहने की नैतिक अधिकार नहीं है कांग्रेस ने कहा है कि गजेंद्र सिंह को इस्तीफा देना चाहिए नहीं तो केन्द्र सरकार को उनको हटाना चाहिए।

पिछले कुछ दिनों से जारी राजस्थान राजनीतिक संकट अभी भी जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने ऑडियो क्लिप को लेकर उठे विवाद को समाप्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से अपनी आवाज का नमूना देने को कहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि हरियाणा सरकार भंवरलाल शर्मा, विश्वेंद्र सिंह की आवाज के नमूने लेने से राजस्थान पुलिस को क्यों रोक रही है? कांग्रेस नेता अजय माकन ने जयपुर में कहा, यदि चुनी गई किसी सरकार को पैसे की ताकत से अपदस्थ किया जाता है, तो यह जनादेश के साथ धोखा और लोकतंत्र की हत्या है। वहीं बागी विधायकों को लेकर उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की कोई भूमिका नहीं है, तो केंद्र, हरियाणा सरकार, ईडी, आईटी विभाग बागी कांग्रेस विधायकों को सुरक्षा क्यों दे रहे हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिले सचिन पायलट

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट से मुलाकात की है। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कांग्रेस 19 बागी विधायक भी मौजूद रहे। राठौड़ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेहद करीबी हैं। पिछले हफ्ते सचिन पायलट के बगावती तेवर के बाद कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद और उप मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था। कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट समेत 19 बागी विधायकों नोटिस भी जारी किया है।

राजस्थान ऑडियो टेप पर घमासान तेज, SIT करेगी जांच

राजस्थान में सियासी संकट के बीच लीक ऑडियो टेप पर घमासान तेज हो गया है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने ऑडियो टेप मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। ये  एसआईटी, एसओजी, एसीबी और एटीएस  को मिलाकर बनाई गई है।  इस एसआईटी टीम को लीड करेंगे सीआईडी क्राइम ब्रांच के एसपी विकास शर्मा। एसआईटी में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी), स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) के एसपी स्तर के अधिकारी भी होंगे।

ऑडियो क्लिप मामला राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) के पास दर्ज है। राज्य विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसओजी इस मामले में संजय शर्मा नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुका है। वह पुलिस की रिमांड में हैं।

17 जुलाई से गायब हैं बागी विधायक

कांग्रेस के बागी विधायक शुक्रवार (17 जुलाई) शाम से गायब हैं। राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की एक टीम शुक्रवार को बीजेपी शासित हरियाणा के मानेसर के उस रिसॉर्ट में बागी विधायकों को खोजने गई थी, जहां पर ये विधायक रह रहे थे, लेकिन वे पुलिस को नहीं मिले। तब से इनके ठिकाने का कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि हरियाणा पुलिस ने  राजस्थान पुलिस टीम को कुछ घंटे बॉर्डर पर ही रोक दिया था। लेकिन जब वह अंदर गए तो वहां बागी विधायक मौजूद नहीं थे। 

Web Title: Rajasthan political crisis: Congress asked Union Minister Gajendra Singh Shekhawat to give voice sample

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे