राजस्थान: 20 जिलों के 3035 वार्डों की मतगणना में सत्ताधारी कांग्रेस को बढ़त, जानें अब तक के रुझान

By भाषा | Published: January 31, 2021 03:42 PM2021-01-31T15:42:13+5:302021-01-31T15:44:06+5:30

राजस्थान के निकाय चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिलता दिख रहा है। यहां अब तक के काउंटिंग में 235 सीटों पर निर्दलीय सदस्यों ने जीत दर्ज की है।

Rajasthan municipal election result: ruling Congress gains lead in counting of 3035 wards in 20 districts, know trends so far | राजस्थान: 20 जिलों के 3035 वार्डों की मतगणना में सत्ताधारी कांग्रेस को बढ़त, जानें अब तक के रुझान

राजस्थान निकाय चुनाव में कांग्रेस को बढ़त (फाइल फोटो)

Highlightsहनुमानगढ़ निकाय चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए निराशाजनक रहे हैं।हनुमानगढ़ में भाजपा को पांचों पालिकाओं में से किसी में भी बहुमत हासिल नहीं हुआ है।

जयपुर: राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकायों के चुनाव की मतगणना में सत्ताधारी कांग्रेस बढ़त बनाये हुए है। राज्य में 90 स्थानीय निकायों के 3035 वार्डों में से 994 वार्डों के घोषित परिणामों में कांग्रेस ने 398 वार्डों में जीत दर्ज की है वहीं भाजपा ने 333 वार्डों में, 14 पर राकांपा और 12 पर आरएलपी ने जीत हासिल की है।

माकपा और बसपा ने एक-एक सीट पर और 235 सीटों पर निर्दलीय सदस्यों ने जीत दर्ज की है। राज्य के 20 जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में बृहस्पतिवार को मतदान हुआ था।  

मिल रही जानकारी के मुताबिक, हनुमानगढ़ निकाय चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए निराशाजनक रहे हैं। भाजपा को पांचों पालिकाओं में से किसी में भी बहुमत हासिल नहीं हुआ है।

संगरिया में 35 वार्डों में लड़ी भाजपा को सिर्फ तीन सीटें मिलीं। हनुमानगढ़ नगरपालिका भादरा में निर्दलीयों को बहुमत मिला है। भादरा में 40 में से 26 पर निर्दलीय जीते हैं। संगरिया में 35 में से 27 पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है।

पीलीबंगा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। पीलीबंगा में 35 में से 17 सीटों पर जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी है। रावतसर में निर्दलीयों को बहुमत मिला है। रावतसर में 35 में से 15 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है।

इसके अलावा, नोहर में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। 40 वार्डों में 21 पर कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं। कुल 185 वार्डों में से 92 पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।

Web Title: Rajasthan municipal election result: ruling Congress gains lead in counting of 3035 wards in 20 districts, know trends so far

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे