नई दिल्ली: राजस्थान में सियासी संकट के बीच खबर आ रही है कि सचिन पायलट फिर से सबकुछ ठीक करने की तैयारी में हैं। सूत्रों ने ऐसा दावा इसलिए किया है कि क्योंकि सचिन पायलट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से गुरुवार देर रात (16 जुलाई) फोन पर बात की है। हालांकि कांग्रेस पहले ही साफ कर चुकी है कि पार्टी में सचिन पायलट के लिए हमेशा दरवाजे खुले हैं। सचिन पायलट से हुई बात के बारे में पी चिदंबरम ने NDTV से पुष्टि की है।
पी चिदंबरम ने कहा, ''मैंने कल सचिन पायलट से बात की। मैंने उन्हें यह समझाया कि कांग्रेस हाईकमान ने सार्वजनिक रूप से बैठक बुलाकर उन्हें आने का न्योता दिया था। पार्टी नेतृत्व अभी भी सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। मैंने उन्हें अवसर को जब्त करने की सलाह दी है।'' इससे पहले भी बुधवार (15 जुलाई) को पी चिदंबरम और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सचिन पायलट से फोन पर बात की थी।
सूत्रों ने दावा किया है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार कोशिश कर रही हैं कि सचिन पायलट मान जाए। प्रियंका गांधी वाड्रा ने केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल को सचिन पायलट से बात कर मसला सुलझाने को कहा था। इसी बीच सचिन पायलट ने पी चिदंबरम से बात की है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर सचिन पायलट वापसी करते हैं तो उनका पार्टी में कद पहले जैसा होगा।
आज 1 बजे हाई कोर्ट में पायलट और 18 विधायकों की याचिका पर सुनवाई
राजस्थान हाई कोर्ट में आज (17 जुलाई) सचिन पायलट और 18 अन्य बागी कांग्रेस विधायकों को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी अयोग्यता नोटिसों को चुनौती देने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करेगी। मामले पर शुक्रवार दोपहर एक बजे सुनवाई होना तय हुआ है। गुरुवार (16 जुलाई) को इसपर सुनवाई टल गई थी।
कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी से शिकायत की थी कि सचिन पायलट सहित इन 19 विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में शामिल होने के पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया है, इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार (14 जुलाई) को सभी को नोटिस जारी किया। सचिन पायलट खेमे के विधायकों का कहना है कि पार्टी का व्हिप सिर्फ तभी लागू होता है जब विधानसभा का सत्र चल रहा हो।
कांग्रेस ने पायलट खेमे के दो विधायकों को किया निलंबित
कांग्रेस ने शुक्रवार को कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ऑडियो टेप की सच्चाई की जांच होने तक कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और दोनों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
असल में गुरुवार (16 जुलाई) की शाम अचानक से तीन ऑडियो क्लिप वायरल हुए हैं। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि उसमें अशोक गहलोत सरकार गिराने के लिए विधायकों से डील की जा रही है।
राजस्थान सरकार के ओएसडी लोकेश शर्मा ने इन ऑडिया क्लिप को वायरल किया है। जिसके बाद दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह जयपुर के संजय जैन (कथित बिचौलिया) के जरिए कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के संपर्क में हैं। ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस ने संजय जैन नाम के कथित बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है।