राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- रिसॉर्ट से विधायकों को चोर दरवाजे से निकालने के लिए SOG को रोका

By सुमित राय | Published: July 18, 2020 02:29 PM2020-07-18T14:29:04+5:302020-07-18T14:48:29+5:30

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर रिसॉर्ट में ठहरे विधायकों को चोर रास्ते से निकालने के लिए एसओजी को रोकने का आरोप लगाया है।

Rajasthan Congress president Govind Singh Dotasara attack on Haryana BJP government | राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- रिसॉर्ट से विधायकों को चोर दरवाजे से निकालने के लिए SOG को रोका

सचिन पायलट को हटाकर कांग्रेस ने गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsगोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रेस को संबोधित किया।गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की SOG पुलिस को हरियाणा की भाजपा सरकार की पुलिस के द्वारा रोका गया।

राजस्थान में जारी सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है, इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को राजस्थान कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रेस को संबोधित करने सामने आए। राजस्थान कांग्रेस ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर एसओजी (SOG) को अपना काम करने से रोकने का आरोप लगाया है। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की SOG पुलिस को हरियाणा की भाजपा सरकार की पुलिस के द्वारा रोका गया।

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "अगर भाजपा कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं है तो हरियाणा रिजॉर्ट में भाजपा की सरकार के द्वारा हरियाणा पुलिस लगाकर SOG को क्यों रोका गया?"

उन्होंने आगे कहा, "राजस्थान की SOG पुलिस को हरियाणा की भाजपा सरकार की पुलिस के द्वारा रोका गया और जब तक रोके रखा जब तक वहां पर ठहरे हुए विधायकों को वहां से चोर रास्ते से दूसरी जगह शिफ्ट नहीं कर दिया गया। ये संविधान और कानून के खिलाफ है।"

बागी विधायकों पर 21 जुलाई तक कार्रवाई नहीं

राजस्थान में पिछले 8 दिनों से राजस्थान की राजनीति में मचे घमासान के बीच विधानसभाध्यक्ष द्वारा सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 कांग्रेस के विधायकों को नोटिस दिये जाने के मामले में आज हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की बेंच ने सुनवाई करते हुए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 विधायकों को जारी किये गये नोटिस पर 21 जुलाई तक कोई भी कार्रवाई न करने के निर्देश दिये हैं।

Web Title: Rajasthan Congress president Govind Singh Dotasara attack on Haryana BJP government

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे