राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, 'सभी गांवो में बिजली' को बताया ‘एक और झूठ’

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 1, 2018 06:38 IST2018-05-01T06:17:11+5:302018-05-01T06:38:17+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचाए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर निशाना साधते हुए इसे ‘एक और झूठ ’ करार दिया है।

Rahul Gandhi's target of Modi government, 'electricity in all villages', 'another lie' | राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, 'सभी गांवो में बिजली' को बताया ‘एक और झूठ’

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, 'सभी गांवो में बिजली' को बताया ‘एक और झूठ’

नई दिल्ली, 1 मई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचाए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर निशाना साधते हुए इसे ‘एक और झूठ ’ करार दिया है। राहुल ने सभी गांवों में बिजली पहुंचाए जाने से जुड़ी एक खबर को पोस्ट करते हुए ट्वीट कर कहा कि , ‘‘एक और झूठ। ’’ 

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने कहा कि यह भी इस सरकार का एक ‘जुमला ’ है क्योंकि 5 .80 लाख गांवों में पहले की सरकारों के समय ही बिजली पहुंच चुकी थी और ‘प्रधानमंत्री दावा कर रहे हैं कि उनके समय सभी गांवों में बिजली पहुंचाई गई। ’ 

चिदंबरम ने भारतीय युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में कहा , ‘‘मोदी जी ने चार साल पहले कहा था कि हम शेष बचे 18 हजार गांवों में बिजली पहुंचा देंगे। उनसे पूछना चाहिए कि 580,000 गांवों में बिजली किसने पहुंचाई ? इन गांवों में पिछली सरकारों ने बिजली पहुंचाई है। अब वे ऐसा पेश कर रहे हैं कि सभी गांवों में हमने बिजली पहुंचाई। यह भी एक जुमला है। ’’ 

दरअसल, पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि , ‘‘भारत के सभी गांवों में शनिवार को बिजली पहुंचा दी गई है।’’ आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार , मई 2014 में मोदी के सत्ता संभालने के समय देश में 18,452 गांव बिना बिजली के थे।

Web Title: Rahul Gandhi's target of Modi government, 'electricity in all villages', 'another lie'

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे