राहुल गांधी ने फिर साधा पीएम पर निशाना, कहा- 'मोदी द्वारा निर्मित' त्रासदियों के बीच जूझ रहा है भारत

By भाषा | Published: September 2, 2020 02:13 PM2020-09-02T14:13:16+5:302020-09-02T14:13:16+5:30

केंद्र सरकार की ओर से जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी में 23.9 प्रतिशत की अब तक की सबसे बड़ी तिमाही गिरावट आयी है।

Rahul Gandhi Tweets List Of "Modi-Made Disasters" In New Attack On Centre | राहुल गांधी ने फिर साधा पीएम पर निशाना, कहा- 'मोदी द्वारा निर्मित' त्रासदियों के बीच जूझ रहा है भारत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने कहा- 'फूट डालो और राज करो' एक घिनौनी नीति थी और हमेशा रहेगी।राहुल गांधी ने जीडीपी में आई गिरावट पर कहा- देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी।

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट और चीन के साथ सीमा पर गतिरोध को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्मित’ त्रासदियों के बीच देश मुश्किलों से जूझ रहा है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत मोदी द्वारा निर्मित त्रासदियों के बीच मुश्किलों से जूझ रहा है। जीडीपी में -23.9 प्रतिशत की ऐतिहासिक गिरावट हुई। 45 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है। 12 करोड़ नौकरियां चली गईं।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘ केंद्र राज्यों को जीएसटी का बकाया नहीं दे रहा है। दुनिया भर में प्रतिदिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले और मौतें भारत में हो रही हैं। हमारी सीमाओं पर विदेशी आक्रमकता है।’’

उसके अलावा राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘फूट डालो और राज करो’ एक घिनौनी नीति थी और हमेशा रहेगी। ऐसी सोच को देश ने पहले भी पराजित किया था और आज भी करेगा क्योंकि भाईचारा और सद्भावना हमारे लोकतंत्र की नीव हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले भी जीडीपी को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट किया था, GDP-23.9, देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी। तब से सरकार ने एक के बाद एक गलत नीतियों की लाइन लगा दी।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘आम आदमी शायद जीडीपी का वित्तीय प्रभाव तो नहीं जानता, पर यह जरूर समझता है कि नोटबंदी, ग़लत जीएसटी, देशबंदी के डिजास्टर स्ट्रोक को मास्टर स्ट्रोक बताना सफ़ेद झूठ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘6 साल से गिरती अर्थव्यवस्था का इल्ज़ाम “भगवान” पर लगाना अपराध है। इसी अंधेर को आदमी की कमर टूटना कहते हैं।’’ 

Web Title: Rahul Gandhi Tweets List Of "Modi-Made Disasters" In New Attack On Centre

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे