राहुल गांधी की फीमेल फैन की एक बड़ी संख्या है। लेकिन इनमें से कितनों को राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से प्यार भरा संदेश भेजते हैं? 107 साल की दादी को राहुल गांधी ने एक ऐसा ही संदेश भेजा को खबरों में बना हुआ है।
ट्विटर पर दीपाली नाम की एक यूजर ने ट्वीट किया कि उसकी 107 साल की दादी का जन्मदिन है। वो 47 वर्षीय नेता राहुल गांधी से मिलना चाहती है। जब दीपाली ने अपनी दादी से पूछा कि वो राहुल से क्यों मिलना चाहती है तो उन्होंने चुपके से कहा कि वो हैंडसम है। दीपाली ने इस बात-चीत को अपनी दादी की फोटो के साथ ट्विटर पर डाला और राहुल गांधी को टैग कर दिया।
कुछ घंटे के अंदर राहुल गांधी ने इस ट्वीट का जवाब दिया। राहुल ने लिखा, 'डियर दीपाली, अपनी खूबसूरत दादी मां को जन्मदिन और क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं दीजिए। उनको मेरी तरफ से गले भी भी लगाइएगा'।