भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले और पेट्रोल-डीजल के दामों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें 'अनलॉक' कर दी हैं। राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक ग्राफ भी शेयर किया। इस एक ग्राफ में राहुल गांधी कोरोना संक्रमण के देश में लगातार बढ़ रहे मामलों और साथ ही तेल के दामों की बात कर रहे हैं। पिछले करीब एक महीने से राहुल गांधी चीन के साथ सीमा पर गतिरोध को लेकर भी मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं और सच छिपाने का आरोप लगाते रहे हैं।
इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने लद्दाख में गतिरोध के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान को लेकर उन पर सेना के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया और सवाल किया कि प्रधानमंत्री भारतीय सेना के बजाय चीन का समर्थन क्यों कर रहे हैं ? उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाए।
राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘चीन ने हमारी जमीन ले ली। भारत इसे वापस लेने के लिए बातचीत कर रहा है। चीन कह रहा है कि यह (उसके कब्जे वाली) भारतीय जमीन नहीं है। प्रधानमंत्री ने चीन के दावे का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया।’ उन्होंने सवाल किया, ‘प्रधानमंत्री हमारी सेना के बजाय चीन का समर्थन क्यों कर रहे हैं?’
राहुल के चीन के मसले पर किये जा रहे ट्वीट पर बीजेपी भी लगातार हमलावर है और इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंगलवार को राहुल गांधी पर भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ऐसे लोग नेता कहलाने लायक नहीं हैं।’