लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें 'अनलॉक' कर दी हैं: राहुल गांधी

By विनीत कुमार | Updated: June 24, 2020 12:56 IST

राहुल गांधी ने बुधवार को कोरोना संक्रमण के देश में लगातार बढ़ रहे मामलों और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी इससे पहले चीन के मुद्दे पर भी सरकार पर सवाल खड़े करते रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के दाम और कोरोना महामारी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा हैराहुल गांधी ने एक ग्राफ भी ट्वीट किया, इससे पहले वे चीन के मुद्दे पर भी सरकार से सवाल पूछते रहे हैं

भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले और पेट्रोल-डीजल के दामों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतें 'अनलॉक' कर दी हैं। राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक ग्राफ भी शेयर किया। इस एक ग्राफ में राहुल गांधी कोरोना संक्रमण के देश में लगातार बढ़ रहे मामलों और साथ ही तेल के दामों की बात कर रहे हैं। पिछले करीब एक महीने से राहुल गांधी चीन के साथ सीमा पर गतिरोध को लेकर भी मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं और सच छिपाने का आरोप लगाते रहे हैं।

इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने लद्दाख में गतिरोध के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान को लेकर उन पर सेना के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया और सवाल किया कि प्रधानमंत्री भारतीय सेना के बजाय चीन का समर्थन क्यों कर रहे हैं ? उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाए।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘चीन ने हमारी जमीन ले ली। भारत इसे वापस लेने के लिए बातचीत कर रहा है। चीन कह रहा है कि यह (उसके कब्जे वाली) भारतीय जमीन नहीं है। प्रधानमंत्री ने चीन के दावे का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया।’ उन्होंने सवाल किया, ‘प्रधानमंत्री हमारी सेना के बजाय चीन का समर्थन क्यों कर रहे हैं?’

राहुल के चीन के मसले पर किये जा रहे ट्वीट पर बीजेपी भी लगातार हमलावर है और इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंगलवार को राहुल गांधी पर भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ऐसे लोग नेता कहलाने लायक नहीं हैं।’

टॅग्स :राहुल गांधीनरेंद्र मोदीकोरोना वायरसपेट्रोल का भावडीजल का भावकांग्रेसचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारतविश्व धरोहर दीपावली?, यूनेस्को में गूंजे ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने क्या कहा?, देखिए तस्वीरें और वीडियो

भारतParliament Winter Session: मतदाता सूची नई हो या पुरानी, आपका हारना तय?, अमित शाह का विपक्ष पर तंज, वीडियो

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

कारोबारक्या है ‘आपका धन, आपका अधिकार’ अभियान?, 60 दिन में 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति असली मालिकों को लौटाई गई, पीएम मोदी बोले-आंदोलन को और व्यापक बनाएं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा