लाइव न्यूज़ :

मोदी के लेह दौर के बाद राहुल गांधी ने फिर बोला हमला, 'चीनी घुसपैठ पर अलर्ट कर रहे लद्दाखी, नजरअंदाज करना पड़ेगा महंगा'

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 4, 2020 11:00 IST

भारत-चीन सीमा विवाद: लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन के रवैये पर राहुल गांधी लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। राहुल गांधी ने कई बार पीएम मोदी से पूछा है कि क्या चीन ने भारत पर कब्जा किया है? हालांकी बीजेपी के शीर्ष नेताओं की ओर से भी राहुल गांधी को कई बार जवाब दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कुछ लोग (जो लद्दाखी होने का दावा) चीनी घुसपैठ की बात कह रहे हैं। राहुल गांधी ने शुक्रवार (3 जुलाई) को भी ट्वीट कर एक वीडियो के जरिए दावा किया था कि, लद्दाखी कह रहे हैं चीन ने हमारी जमीन ले ली है।

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा तनाव के बीच आज (4 जुलाई) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है। राहुल गांधी का ये ट्वीट ऐसे वक्त आया जब  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जुलाई को लेह के दौरे पर गए थे। राहुल गांधी कहा,  देशभक्त लद्दाखी चीनी घुसपैठ के खिलाफ अवाज उठा रहे हैं, भारत के लिए प्लीज इनकी बात सुनिए। भारत चीन की सेनाओं के बीच लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (3 जुलाई) को लेह को दौरा किया और पड़ोसी मुल्क के साथ सीमा गतिरोध के मामले को लेकर भारत की दृढ़ता के संकेत दिए थे।    

राहुल गांधी ने शनिवार को किए ट्वीट में लिखा, ''देशभक्त लद्दाखी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। वे चिल्ला चिल्ला कर आगाह कर रहे हैं। उनकी चेतावनी को नजरअंदाज करना भारत को महंगा पड़ेगा। भारत की खातिर, कृपया उन्हें सुनें।''

राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कुछ लोग (जो लद्दाखी होने का दावा) चीनी घुसपैठ की बात कह रहे हैं। वीडियो में चीनी घुसपैठ और उनकी गतिविधियों से जुड़ी कुछ तस्वीरों को भी प्रमाण के तौर पर दिखाया गया है। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन के कथित अतिक्रमण को लेकर राहुल गांधी ने शुक्रवार (3 जुलाई) को भी कहा था कि लद्दाखी कह रहे हैं चीन ने हमारी जमीन ले ली। प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि किसी ने हमारी जमीन नहीं मिली। साफतौर पर कोई तो झूठ बोल रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख-लेह दौरे के दौरान चीन को दिया कड़ा संदेश, घायल जवानों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11,000 फुट की ऊंचाई पर लद्दाख के निमू पोस्ट पहुंचकर 3 जुलाई को भारतीय सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाया। लद्दाख के कई क्षेत्रों में पिछले सात सप्ताह से भारतीय और चीनी सेना के बीच सीमा को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार (3 जुलाई) को लेह के निमू का औचक दौरा किया।

पीएम मोदी लेह में। (तस्वीर DD News)

पीएम मोदी के इस दौरे को लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के आक्रामक रुख के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। लेह दौरे के दौरान जवानों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में पिछले दिनों हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

निमू वो जगह है जो जंस्कार की पहाड़ियों से घिरी हुई है और सिन्धु नदी के तट पर स्थित है। प्रधानमंत्री मोदी ने लेह में भारतीय सेना के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात और बाद में थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें संबोधित किया।

टॅग्स :राहुल गांधीकांग्रेसभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)चीननरेंद्र मोदीलद्दाख
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा