हारकर भी नहीं बदले राहुल के तेवर, पीएम मोदी पर किया वार, कहा- गुजरात मॉडल का हो गया पर्दाफाश

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 19, 2017 15:55 IST2017-12-19T15:44:07+5:302017-12-19T15:55:03+5:30

यह चुनाव, जिसे नरेंद्र मोदी ने विकास का चुनाव कहा था लेकिन उन्होंने इस दौरान विकास की बात नहीं की। इससे मोदी जी की विश्वसनीयता पर सवाल उठता हैः राहुल गांधी

Rahul Gandhi says Gujarat results are shocking for Narendra Modi, watch Video | हारकर भी नहीं बदले राहुल के तेवर, पीएम मोदी पर किया वार, कहा- गुजरात मॉडल का हो गया पर्दाफाश

हारकर भी नहीं बदले राहुल के तेवर, पीएम मोदी पर किया वार, कहा- गुजरात मॉडल का हो गया पर्दाफाश

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि गुजरात चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए 'बड़ा झटका' है। राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले सहित भ्रष्टाचार के मामलों पर चुप्पी साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है। राहुल गांधी ने संसद परिसर के बाहर संवाददाताओं को बताया, "यह चुनाव, जिसे नरेंद्र मोदी ने विकास का चुनाव कहा था लेकिन उन्होंने इस दौरान विकास की बात नहीं की। इससे मोदी जी की विश्वसनीयता पर सवाल उठता है। साफ तौर पर मोदी में विश्वसनीयता की कमी है।"

मोदी विश्वसनीयता संकट से जूझ रहे हैं

राहुल गांधी सोमवार को मोदी की उस टिप्पणी पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें मोदी ने कहा था कि गुजरात के नतीजे जातिवादि राजनीति पर विकास के एजेंडे की जीत है और मतदाताओं ने जीएसटी पर अपनी मंजूरी दे दी है। राहुल गांधी ने कहा, "मैं विश्वसनीयता की बात कर रहा हूं। मोदी जी भ्रष्टाचार पर लगातार बोलते हैं, लेकिन उन्होंने जय शाह व फ्रांस के लड़ाकू विमान राफेल पर एक शब्द नहीं बोले। देश राफेल घोटाले व जय शाह के मुद्दे पर सच्चाई जानना चाहता है कि जय शाह ने 50,000 रुपये की राशि को तीन महीने में 80 करोड़ रुपये में कैसे बदला। यह विश्वसनीयता का मामला है।"

हमने गुजरात में कड़ी टक्कर दी है

राहुल गांधी ने चुनाव नतीजों के बारे में कहा कि तीन महीने पहले कहा जा रहा था कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी को टक्कर नहीं दे सकती लेकिन तीन महीने में हमने मजबूती से काम किया। आपने नतीजे देखे हैं। हमारे लिए यह अच्छा परिणाम है, हालांकि हम हारे हैं। हम जीत सकते थे लेकिन बीजेपी को गुजरात में बड़ा झटका लगा है।

अंदर से खोखला है गुजरात का विकास मॉडल

राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात के विकास मॉडल का पर्दाफाश हो चुका है और लोगों ने इसे स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कहा, "प्रचार अच्छा है, मार्केटिंग भी अच्छी है, लेकिन यह अंदर से खोखला है। मैंने इसे (गुजरात) वहां देखा।"उन्होंने कहा कि गुजरात चुनावों ने उन्हें सबक सीखाया है कि जब भी घृणा व क्रोध मिलता है तो इसका प्यार व भाईचारे से जवाब दिया जाना चाहिए।

बीजेपी का पटलवार

राहुल गांधी के बयानों का बीजेपी ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, '2014 से कांग्रेस राहुल जी के नेतृत्व में हार ही हार रही है, अब वो हार ही को विजय मानते हैं तो उनको ऐसे विजय मुबारक को। जनता चुनावों में कांग्रेस को लगातार झटके पे झटके दे रही है और राहुल गाँधी जी कह रहे है कि नरेन्द्र मोदी जी की विश्वनीयता कम हो रही है।'

Web Title: Rahul Gandhi says Gujarat results are shocking for Narendra Modi, watch Video

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे