अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, 'जो महीनों से कह रहा था, उसे RBI ने भी माना'

By भाषा | Published: August 26, 2020 10:57 AM2020-08-26T10:57:06+5:302020-08-26T11:00:02+5:30

राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सरकार को कर्ज देने की बजाय गरीबों के हाथ में पैसा देना चाहिए।

Rahul Gandhi says govt need to spend more than lend to bring Economy back on track | अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, 'जो महीनों से कह रहा था, उसे RBI ने भी माना'

अर्थव्यवस्था की स्थिति पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल (फाइल फोटो)

Highlights खर्च बढ़ाने और गरीबों के हाथों में पैसे देने से अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी: राहुल गांधीमीडिया के जरिए भटकाने से गरीबों की मदद नहीं होगी और न ही आर्थिक त्रासदी गायब होगी: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की एक ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ध्यान भटकाने से नहीं, बल्कि खर्च बढ़ाने और गरीबों के हाथों में पैसे देने से अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी।

राहुल गांधी ने बुधवार सुबह ट्वीट किया, ‘जिस बारे में मैं महीनों से आगाह कर रहा था उसकी पुष्टि आरबीआई ने की है। सरकार को अब ज्यादा खर्च करने की जरूरत है, कर्ज देने की जरूरत नहीं है। गरीब को पैसा दीजिए, उद्योगपतियों के कर में कटौती नहीं। खपत से अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाइए।’ 

कांग्रेस नेता ने कहा कि मीडिया के जरिए भटकाने से गरीबों की मदद नहीं होगी और न ही आर्थिक त्रासदी गायब होगी। आरबीआई ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि अर्थव्यवस्था में मांग को पटरी पर आने में लंबा समय लगेगा और इसका कोविड-19 के पहले के स्तर पर पहुंचना सरकारी खपत पर निर्भर करेगा।

उसके मुताबिक, भारत को सतत वृद्धि की राह पर लौटने के लिए तेजी से और व्यापक सुधारों की जरूरत है। केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘साल के दौरान अबतक सकल मांग के आकलन से पता चलता है कि खपत पर असर काफी गंभीर है और इसके पटरी पर तथा कोविड-19 के पूर्व स्तर पर आने में लंबा समय लगेगा।’

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे समय तक देश में लॉकडाउन लगा रहा है। इससे अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है। इससे पहले भी अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं थी और फिर कोरोना लॉकडाउन ने मामला और बिगाड़ दिया। 

इस बीच सरकार ने कई राहत पैकेजों का भी ऐलान किया है। इसके तहत कारोबारियों को कर्ज देने की बात कही गई है। राहुल गांधी और विपक्ष हालांकि लगातार कर्ज की बजाय खपत बढ़ाने और गरीब के हाथ में सीधे पैसा देने की बात कहते रहे हैं।

Web Title: Rahul Gandhi says govt need to spend more than lend to bring Economy back on track

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे