राहुल गांधी ने कहा- कोरोना के टीके की उपलब्धता और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए काम करे सरकार

By भाषा | Published: August 14, 2020 01:44 PM2020-08-14T13:44:28+5:302020-08-14T13:44:28+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को अभी से एक स्पष्ट रूप से नीति बनाना चाहिए।

Rahul Gandhi said- Government should work to ensure availability and proper distribution of Corona vaccine | राहुल गांधी ने कहा- कोरोना के टीके की उपलब्धता और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए काम करे सरकार

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsदुनिया के कई देशों और भारत में भी कुछ स्थानों पर कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण चल रहा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 64,553 नए मामले सामने आने से शुक्रवार को कुल मामले 24,61,190 हो गए।

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि भारत कोरोना वायरस का टीका तैयार करने वाले देशों में शामिल होगा और ऐसे में सरकार को इस टीके की उपलब्धता, किफायती दाम और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए अब काम करना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ भारत कोविड-19 का टीका तैयार करने वाले देशों में से एक होगा। ऐसे में यह सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट रूप से परिभाषित, समावेशी रणनीति की जरूरत है कि टीके की उपलब्धता और उचित वितरण हो तथा यह किफायती भी हो।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को ऐसा अभी करना चाहिए। गौरतलब है कि दुनिया के कई देशों और भारत में भी कुछ स्थानों पर कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण चल रहा है।

इस बीच, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 64,553 नए मामले सामने आने से शुक्रवार को कुल मामले 24,61,190 हो गए और 1,007 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 48,040 पर पहुंच गई।  

Web Title: Rahul Gandhi said- Government should work to ensure availability and proper distribution of Corona vaccine

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे