नई दिल्लीः कृषि क़ानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का रंग पंजाब के स्थानीय निकाय चुनाव परिणामों में नज़र आने लगा है, जिससे भाजपा खासी परेशान है, लेकिन कांग्रेस इसे बड़ी सफलता के रूप में देख रही है।
पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने इन परिणामों पर टिप्पणी करते हुये कहा, "चुनाव परिणामों ने एक नया इतिहास लिख दिया है,स्थानीय निकाय के चुनाव परिणाम तो एक बानगी भर है, 53 सालों में पहली बार भटिंडा में कांग्रेस अपना मेयर बनायेगी। "
दरअसल किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने जो भूमिका निभाई यह परिणाम उसी की सफलता की ओर इशारा करते हैं। मोंगा, होशियारपुर, कपूरथला, अबोहर, पठानकोट, बाटला और भटिंडा में कांग्रेस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
सूत्रों के अनुसार पंजाब के स्थानीय चुनाव में पार्टी को मिली भारी जीत से उत्साहित होकर कांग्रेस इसी रणनीति को हरियाणा और उत्तर प्रदेश में उतारने की तैयारी है। कांग्रेस इस बात को लेकर भी खुश है कि जहाँ उसने भाजपा को करारी शिकस्त दी, वहीं अकाली दल और आम आदमी पार्टी को भी किनारे लगाने में कामयाब हो सकी है।
हालांकि भाजपा,अकाली और आप कांग्रेस पर बूथों पर कब्ज़ा करने तथा धांधली का आरोप लगा रहे है, लेकिन पंजाब सरकार में मंत्री मनप्रीत बादल इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि चुनाव परिणामों से झूमी पार्टी अब किसानों के आंदोलन को देशव्यापी बनाने के लिये नयी रणनीति बनायेगी ताकि आंदोलन को देश के प्रत्येक राज्य तक फैलाया जा सके,इसके लिये पार्टी जल्दी ही किसान पंचायतों का आयोजन करेगी।