Odisha ki khabar: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उत्कल दिवस पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी

By भाषा | Published: April 1, 2020 02:11 PM2020-04-01T14:11:31+5:302020-04-01T14:11:31+5:30

राष्ट्रपति ने ओडिया में अपने ट्वीट में कहा कि ‘उत्कल दिवस’ के अवसर पर राज्य के सभी लोगों को मेरी बधाई और शुभकामनाएं। राज्य का भविष्य उज्ज्वल, शांतिपूर्ण और समृद्ध हो। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा के स्थापना दिवस की राज्य के लोगों को बधाई देते हुये भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।

President Vice President Prime Minister congratulated people Odisha Utkal Day | Odisha ki khabar: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उत्कल दिवस पर ओडिशा के लोगों को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ओडिशा के मेरे बहनों एवं भाइयों को उत्कल दिवस पर बधाई।’

Highlightsओडिशा के स्थापना दिवस को हर साल एक अप्रैल को ‘उत्कल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। गौरतलब है कि ओडिशा एक अप्रैल 1936 को पृथक राज्य बना था। 

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के स्थापना दिवस ‘उत्कल दिवस’ के अवसर पर बुधवार को प्रदेश के लोगों को बधाई दी और राज्य की प्रगति एवं समृद्धि की कामना की।

राष्ट्रपति ने ओडिया में अपने ट्वीट में कहा कि ‘उत्कल दिवस’ के अवसर पर राज्य के सभी लोगों को मेरी बधाई और शुभकामनाएं। राज्य का भविष्य उज्ज्वल, शांतिपूर्ण और समृद्ध हो। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा के स्थापना दिवस की राज्य के लोगों को बधाई देते हुये भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।

ओडिशा के स्थापना दिवस को हर साल एक अप्रैल को ‘उत्कल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। नायडू ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्कल दिवस के अवसर पर ओडिशा के प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। देश के इतिहास में इस प्रदेश का योगदान उल्लेखनीय है। नए भारत के निर्माण में भी आपका महत्वपूर्ण योगदान अपेक्षित है। आपकी भावी सफलताओं के लिए मेरी शुभकामनाएं। आपका जीवन स्वस्थ और खुशहाल हो।’’

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘ओडिशा के मेरे बहनों एवं भाइयों को उत्कल दिवस पर बधाई।’ उन्होंने कहा, ‘आने वाले दिनों में ओडिशा के सतत विकास एवं समृद्धि की कामना करता हूं । ’’ भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि उत्कल दिवस पर ओडिशा के मेरे भाइयों एवं बहनों को बधाई।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि उनकी हम सभी पर कृपा बनी रहे । ’’ गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि उत्कल दिवस पर ओडिशा के बहनों एवं भाइयों को बधाई । महाप्रभु जगन्नाथ सभी को अच्छा स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि दें। गौरतलब है कि ओडिशा एक अप्रैल 1936 को पृथक राज्य बना था। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 1936 को ब्रिटिश शासन में बिहार और उड़ीसी प्रांत से अलग होकर पृथक राज्य के रूप में ओडिशा राज्य का गठन किया गया था।

Web Title: President Vice President Prime Minister congratulated people Odisha Utkal Day

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे