CM केजरीवाल की मौजूदगी में AAP MLA ने की 'काम अटकाने वाले' अफसरों की "ठोकाई" की वकालत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 24, 2018 08:58 AM2018-02-24T08:58:10+5:302018-02-24T11:38:43+5:30

आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक नरेश बालियान के बयान की निंदा की है लेकिन एमएलए अपने बयान पर कायम हैं। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने हाल ही में आरोप लगाया था कि आम के विधायकों ने सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके संग मारपीट की थी।

in Presence of CM Arvind Kejriwal Aam Adami Party MLA Aam Aadmi Party MLA Naresh Balyan said officers delaying public work should be thrashed | CM केजरीवाल की मौजूदगी में AAP MLA ने की 'काम अटकाने वाले' अफसरों की "ठोकाई" की वकालत

CM केजरीवाल की मौजूदगी में AAP MLA ने की 'काम अटकाने वाले' अफसरों की "ठोकाई" की वकालत

आम आदमी पार्टी के विधयाक नरेश बालियान ने शुक्रवार (23 फ़रवरी) को दिल्ली के नौकरशाहों के साथ बैठक में कहा कि फाइलों को मंजूरी में देरी करने वाले और काम के लिए मना करने वाले अफसरों की ठोकना चाहिए। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सामाजिक कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल थे। आम आदमी पार्टी ने तुरत-फुरत ही बालियान के बयान का भर्त्सना कर दी। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के संग कथित मारपीट का मामला सुर्खियों में है। अपने बयान पर सफाई देते हुए बालियान ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि वो अब भी अपने बयान पर कायम है।

बालियान ने बैठक में कहा था, "अफ़सर फाइल पास करने में समय लगा रहे हैं। क्यों? क्यूँकि जो कमिशन थी, वो सारी सेटिंग दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बंद कर दी। अब वो चीज़ बंद होने से, फाइलों को रोकना शुरू कर दिया। अभी जो चीफ सेक्रेटरी के साथ हुआ, जो इन्होंने झूठा आरोप लगाया,मैं तो कह रहा हूं ऐसे अधिकारियों को मारना चाहिए, ठोकना चाहिए।" बालियान ने आगे कहा, "सही है कि नहीं। जो आम आदमी के काम रोक के बैठे हैं ऐसे अधिकारियों के साथ यही सलूक होना चाहिए।"

नरेश बालियान ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उनके दफ़्तरों में सैकड़ों लोग राशन कार्ड से आधार जुड़वाने जैसे काम लेकर आते  हैं। बालियान के अनुसार आम आदमी पार्टी इस रवैये को बदलना चाहती है लेकिन अफसर इसके लिए तैयार नहीं हैं। बालियान ने इंडियन एक्सप्रेस से भी कहा, "मैंने कहा कि अगर अफसर काम में अड़ंगा लगाएं तो उनकी पिटाई होनी चाहिए और जनता उन्हें पीटेगी।"

बालियान ने भले ही अपने बयान का बचाव किया है लेकिन आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता अतिशि मार्लेना ने उनके बयान का खण्डन किया। मार्लेना ने कहा, "हम नरेश बालियान के बयान का कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। सभी सरकारी अधिकारियों का सम्मान होना चाहिए। आप सरकार अधिकारियों के साथ मिलजुल कर काम करने में यकीन रखती है।"
 

अंशु प्रकाश के संग मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी के दो विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की। पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन से भी पूछताछ की। जैन ने अदालत में कहा कि उनके सामने ही अंशु प्रकाश के संग मारपीट हुई थी। अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि 19 फ़रवरी सीएम अरविंद केजरीवाल के निवास पर आम आदमी पार्टी के विधायकों के संग मारपीट हुई थी। आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है।

 

Web Title: in Presence of CM Arvind Kejriwal Aam Adami Party MLA Aam Aadmi Party MLA Naresh Balyan said officers delaying public work should be thrashed

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे