नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल (12 मई) संबोधन में कोरोना वायरस महामारी पर कहा था, ''यह आपदा भारत के लिये एक संदेश, एक अवसर भी है। 21वीं सदी को भारत की सदी बनाना है।'' चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने 'आपदा अवसर बनेगी' पीएम मोदी के इस बयान पर एक तंज भरा ट्वीट किया है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि या तो पूरी दुनिया मूर्ख है या हम ज्यादा समझदार हैं।
प्रशांत किशोर ने बुधवार (13 मई) को ट्वीट करते हुए लिखा, ''…या तो पूरी दुनिया ही मूर्ख है या फिर हम अधिक समझदार हैं... कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से हजारों की मौतें हो गई, अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई और हम कह रहे हैं कि इसे अवसर में बदल देंगे और भारत को सबसे आगे ले जाएंगे''
पढ़ें 12 मई रात आठ बजे पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें
- पीएम मोदी ने कहा, एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है। विश्व भर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं। सारी दुनिया, जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है। जब हम इन दोनों कालखंडो को भारत के नजरिए से देखते हैं तो लगता है कि 21वीं सदी भारत की हो, ये हमारा सपना नहीं, ये हम सभी की जिम्मेदारी है।
-पीएम मोदी ने कहा, एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े हैं। इतनी बड़ी आपदा, भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है, एक संदेश लेकर आई है,एक अवसर लेकर आई है।
-कोविड-19 संकट पर देश को अपने तीसरे संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू किया जाएगा पर यह पहले के तीन चरणों से काफी अलग होगा और इसका रंग-रूप नया होगा। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से परामर्श के बाद इस संबंध में घोषणा की जाएगी।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत को आत्म-निर्भर बनाने में मदद के लिए कुल 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की और स्थानीय कारोबारों को प्रोत्साहित करने की वकालत की।