लाइव न्यूज़ :

बिहार में हो रही है पोस्टर वार की राजनीति, राहुल गांधी सेनापति के रूप में आए सामने

By एस पी सिन्हा | Updated: January 30, 2019 18:20 IST

एक पोस्टर में राहुल गांधी राम के अवतार में भी नजर आ चुके हैं और अब बिहार कांग्रेस की ओर से नया पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में उपर वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप, भगवान श्रीकृष्ण, ईसा मसीह, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल, सहजानंद सरस्वती, परशुराम और नीचे आगे आगे- राहुल गांधी और पीछे-पीछे उनके कांग्रेसी नेताओं की फौज घोडे पर सवार दिखाई गई है. 

Open in App

बिहार में पोस्टर वार की राजनीति लगातार जारी है. इस कड़ी में कांग्रेस लगातार पोस्टर लगाकर अपनी पार्टी के नेताओं को नए-नए समीकरण दिखाने की कोशिश कर रही है. पटना में राहुल गांधी का पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है. बिहार में कांग्रेस पोस्टर वार के जरिए राजनीति का यह नया खेल राजनीति का अब अहम हिस्सा हो गया है. इसलिए कांग्रेस की ओर से रोज नये पोस्टर लांच हो रहे हैं.

राम और हनुमान वाले कांग्रेसी पोस्टरों की तो लंबी फेहरिस्त है. एक पोस्टर में राहुल गांधी राम के अवतार में भी नजर आ चुके हैं और अब बिहार कांग्रेस की ओर से नया पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में उपर वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप, भगवान श्रीकृष्ण, ईसा मसीह, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल, सहजानंद सरस्वती, परशुराम और नीचे आगे आगे- राहुल गांधी और पीछे-पीछे उनके कांग्रेसी नेताओं की फौज घोडे पर सवार दिखाई गई है. 

पोस्टर में यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि तमाम देवी देवताओं और महापुरूषों का आर्शिवाद कांग्रेस के साथ है. पोस्टर में राहुल गांधी किस किरदार में हैं यह तो पूरी तरह समझ नहीं आ रहा लेकिन स्पष्ट तौर पर यह दिख रहा है कि प्रियंका गांधी को रानी लक्ष्मीबाई दिखाने की कोशिश इस पोस्टर में की गई है. 

पोस्टर के नीचे लिखा है- ‘झूठ और वादाखिलाफी में कुख्यात मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का चुनावी रणभेरी की शंखनाद 2019. पोस्टर में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा मीरा कुमार, शकील अहमद, तारिक अनवर, सदानंद सिंह, मदन मोहन झा, अखिलेश सिंह सहित तमाम काग्रेसी नेताओं को भी घोड़े पर सवार दिखाया गया है. 

पटना की सड़क पर लगे इस पोस्टर में राहुल गांधी सेनापति के रूप में दिखाया गया है. वहीं राहुल गांधी के अन्य सहयोगी भी उनकी सेना में शामिल हैं. खास बात यह है कि इस पोस्टर में कांग्रेस के सभी नेताओं को अलग-अलग धर्म से आने वाले देवताओं का आशीर्वाद भी मिल रहा है. 

पटना में ये पोस्टर कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली को लेकर लगाया गया है. पोस्टर कांग्रेस की 3 फरवरी को होने वाली राहुल गांधी की जन आकांक्षा रैली का है क्योंकि पोस्टर पर मोटे-मोटे अक्षरों में जन अकांक्षा रैली भी लिखा गया है. 

जाहिर है राहुल गांधी की रैली से पहले बिहार कांग्रेस तमाम तरह की कवायदों में जुटी है और कांग्रेस के ऐसे पोस्टर इन्हीं कवायदों की एक कडी है. इस रैली को लेकर पटना में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. 

टॅग्स :कांग्रेसराहुल गांधीबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा