ठळक मुद्देतथागत रॉय ने इस हफ्ते की शुरूआत में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी। तथागत रॉय ने कहा, ‘‘आज मैंने दिलीप घोष से मुलाकात की और कहा कि मैं पार्टी के लिये काम करना चाहता हूं।"
कोलकाता: मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से मुलाकात की और पार्टी के लिये काम करने की अपनी इच्छा प्रकट की। रॉय ने इस हफ्ते की शुरूआत में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी।
उस दौरान उन्होंने कहा था कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को हराना प्राथमिकता होनी चाहिए। रॉय ने कहा, ‘‘आज मैंने दिलीप घोष से मुलाकात की। मैंने उनसे कहा कि मैं पार्टी के लिये काम करना चाहता हूं।
मैं पार्टी के मिस्ड कॉल अभियान के जरिये पार्टी से पहले ही जुड़ चुका हूं। ’’ रॉय 2002 से 2006 तक बंगाल भाजपा अध्यक्ष रहे थे। भाषा सुभाष माधव माधव