''राजस्थान का सियासी विवाद ‘ऑटो पायलट’ और ‘लड़ाकू पायलट’ के बीच का संघर्ष'', केंद्रीय मंत्री शेखावत का तंज

By भाषा | Published: July 17, 2020 04:18 AM2020-07-17T04:18:55+5:302020-07-17T04:18:55+5:30

सचिन पायलट को बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। शेखावत ने मंगलवार को गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजस्थान सरकार ‘ऑटो पायलट’ पर है क्योंकि मुख्यमंत्री पायलट के पीछे पड़े हैं।

political dispute in Rajasthan between the 'auto pilot' and 'fighter pilot'", Union Minister Shekhawat's taunt | ''राजस्थान का सियासी विवाद ‘ऑटो पायलट’ और ‘लड़ाकू पायलट’ के बीच का संघर्ष'', केंद्रीय मंत्री शेखावत का तंज

गहलोत पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उनका हर बयान ‘‘कांग्रेस पर गांधी परिवार के प्रभुत्व’’ को साबित करता है।

Highlightsगहलोत पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उनका हर बयान ‘‘कांग्रेस पर गांधी परिवार के प्रभुत्व’’ को साबित करता हैशेखावत ने कहा था कि राजस्थान सरकार ‘ऑटो पायलट’ पर है क्योंकि मुख्यमंत्री पायलट के पीछे पड़े हैं।

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और असंतुष्ट कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष को ‘ऑटो पायलट’ और एक ‘लड़ाकू पायलट’ के बीच की लड़ाई बताया।

गहलोत पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उनका हर बयान ‘‘कांग्रेस पर गांधी परिवार के प्रभुत्व’’ को साबित करता है। शेखावत ने एक बयान में कहा, ‘‘अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सियासी लड़ाई एक ऑटो पायलट और लड़ाकू पायलट के बीच का संघर्ष है।’’

शेखावत ने मंगलवार को गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा था कि राजस्थान सरकार ‘ऑटो पायलट’ पर है क्योंकि मुख्यमंत्री पायलट के पीछे पड़े हैं। सचिन पायलट को बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। 

Web Title: political dispute in Rajasthan between the 'auto pilot' and 'fighter pilot'", Union Minister Shekhawat's taunt

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे