PNB Scam: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मांगा पीएम मोदी से जवाब

By स्वाति सिंह | Updated: February 18, 2018 10:21 IST2018-02-18T08:11:05+5:302018-02-18T10:21:26+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, नीरव मोदी देश के पैसे लेकर भाग गया और इस पर पीएम मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली चुप क्यों हैं।

PNB scam: Congress president Rahul Gandhi question prime minister over nirav modi looted | PNB Scam: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मांगा पीएम मोदी से जवाब

PNB Scam: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मांगा पीएम मोदी से जवाब

नई दिल्ली, 18 फरवरी: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी ) के 11,300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी देश के पैसे लेकर भाग गया और इस पर पीएम मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली चुप क्यों हैं।    

कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद राहुल कहा, "यह आठ नवंबर, 2016 को तब शुरू हुआ, जब मोदीजी ने 500 और 1000 रुपये के नोट को अमान्य घोषित कर दिया था। उन्होंने आम लोगों की जेब से सभी पैसे लेकर बैंकिंग प्रणाली में डाल दिया। आश्चर्य की बात है कि मोदीजी (नीरव मोदी) 22 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए। प्रधानमंत्री एक घंटा 45 मिनट तक विद्यार्थियों को सिखाते हैं कि परीक्षा कैसे दें, लेकिन यह नहीं बताते कि जो रुपये लेकर नीरव मोदी भागे हैं, उसका जवाबदेह कौन है।"

राहुल गांधी ने इस मामले पर पीएम मोदी और वित्तमंत्री की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए और कहा, 'कई मंत्री सामने आए, सामाजिक न्याय मंत्री, रक्षामंत्री सामने आईं। लेकिन वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री, जो इसके लिए ज्यादा जिम्मेदार हैं, उन्होंने इसपर एक शब्द नहीं बोला।"

यह भी पढ़ें- बोलीं रक्षा मंत्री सीतारमन, दोषी नीरव मोदी को पकड़ने के लिए सरकार ने झोंक दी पूरी ताकत

राहुल गांधी ने कमिटी बैठक में हुई चर्चा का जिक्र करते हुए कहा कि इस लेवल का, 22 हजार करोड़ रुपये का घोटाला, जिसे प्रधानमंत्री मोदी नजरअंदाज कर रहे हैं, वह उच्चस्तरीय संरक्षण के बगैर नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, 'सरकार के लोगों को निश्चित तौर पर इसके बारे में पहले से मालूम होगा। नहीं तो, यह संभव नहीं है, क्योंकि राशि बहुत बड़ी है।'

एक तरफ बैंक और सरकार दोनों का कहना है कि इस घोटाले की शुरूआत 2011 में हुई थी इसपर राहुल गांधी ने कहा, 'अधिकांश घोटाला मई 2015 में शुरू हुआ और 90 प्रतिशत वित्तीय लेन-देन इस सरकार के कार्यकाल में किया गया। यह सरकार लगातार जिम्मेदारी से भाग रही है।" इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि संसद के बाहर और भीतर इस घोटाले पर तमाम विपक्षी दलों के साथ संयुक्त रुप से मिलकर वह सरकार की घेरेबंदी करेगी। 

यह भी पढ़ें- PNB घोटाला: नीरव मोदी के 21 ठिकानों पर ईडी का छापा, 5674 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को देशभर में 21 जगहों पर छापेमारी कर 25 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की है। ईडी के प्रवक्ता अनिल रावल ने आईएएनएस को बताया था, "ईडी ने नीरव मोदी मामले में देशभर में 21 जगहों की तलाशी ली और 25 करोड़ रुपये मूल्य के हीरा, सोना, कीमती पत्थर और जेवरात जब्त किए। अब तक इस मामले में 5,674 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की जा चुकी है।"

Web Title: PNB scam: Congress president Rahul Gandhi question prime minister over nirav modi looted

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे