बिहार चुनावः पीएम मोदी, अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा होने की उम्मीद 

By रामदीप मिश्रा | Published: October 10, 2020 07:44 PM2020-10-10T19:44:15+5:302020-10-10T19:44:15+5:30

बीजेपी ने इस सप्ताह के शुरू में औपचारिक रूप से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल किया और पार्टी को बिहार चुनाव के लिए सहयोगी दलों के बीच सीट वितरण के रूप में 11 सीटें सौंपी हैं।

PM Modi, Amit Shah At BJP Headquarters For Bihar Election Meeting | बिहार चुनावः पीएम मोदी, अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा होने की उम्मीद 

फोटोः एएनआई

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यालय पहुंचे हैं।पार्टी को बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा करने की उम्मीद है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यालय पहुंचे हैं, जहां पार्टी को बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा करने की उम्मीद है। अक्टूबर-नवंबर के चुनावों के लिए यह केंद्रीय चुनाव समिति या बीजेपी की सीईसी की दूसरी बैठक होगी।

बीजेपी ने इस सप्ताह के शुरू में औपचारिक रूप से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल किया और पार्टी को बिहार चुनाव के लिए सहयोगी दलों के बीच सीट वितरण के रूप में 11 सीटें सौंपी हैं।

इससे पहले चार अक्टूबरको सीईसी ने बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर विचार-विमर्श करने तथा पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीईसी के अन्य सदस्य इस बैठक में शामिल हुए थे। 

जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) ने इस सप्ताह के शुरू में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 115 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। पार्टी ने अपने मौजूदा विधायकों में से 11 को टिकट देने से इंकार कर दिया है।

बीजेपी और जेडीयू ने 243 सदस्यीय विधानसभा में क्रमशः 121-122 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई थी। जेडीयू, जिसके पास 122 सीटें हैं, ने अपने कोटे से जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को सीटें दी हैं। राज्य में चुनाव 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं और तीन चरणों में होंगे। वहीं, नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 71 सीटों के लिए चुनाव होंगे और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया एक से आठ अक्टूबर के बीच चलेगी। प्रदेश विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। 

Web Title: PM Modi, Amit Shah At BJP Headquarters For Bihar Election Meeting

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे