पवार ने हमें सिखाया कि कम जमीन पर कैसे अधिक फसल उपजाई जाती है और कम विधायकों के साथ भी कैसे सरकार बनाते हैंः ठाकरे

By भाषा | Published: December 25, 2019 07:57 PM2019-12-25T19:57:36+5:302019-12-25T19:57:36+5:30

ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया कि यह वही जगह थी, जहां किसी ने कहा था कि वह पवार की उंगली पकड़कर राजनीति में आये थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहना चाहता कि राजनीति में मुझे लाकर पवार साहब ने एक और गलती कर दी।’’

Pawar taught us how to grow more crops on less land and how to form a government with less MLAs: Thackeray | पवार ने हमें सिखाया कि कम जमीन पर कैसे अधिक फसल उपजाई जाती है और कम विधायकों के साथ भी कैसे सरकार बनाते हैंः ठाकरे

ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस पर भी चुटकी ली जो अक्सर कहते हैं कि भाजपा विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, हालांकि, उसने सत्ता गंवा दी है।

Highlightsराज्य में तीनों पार्टियों ने साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनायी।इस गठबंधन के आकार लेने में पवार की बड़ी भूमिका रही।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने उन्हें सिखाया कि कम जमीन पर कैसे अधिक फसल उपजाई जाती है और प्रतिद्वंद्वी से कम सीटें पाकर भी कैसे सरकार बनाई जाती है।

ठाकरे यहां वसंत दादा चीनी संस्थान की वार्षिक आम सभा को संबोधित कर रहे थे। संस्थान के अध्यक्ष पवार भी इस दौरान मौजूद थे। अपने संबोधन के दौरान ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस पर भी चुटकी ली जो अक्सर कहते हैं कि भाजपा विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, हालांकि, उसने सत्ता गंवा दी है।

शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा, ‘‘शरद पवार ने हमें सिखाया कि कम जमीन पर कैसे अधिक फसल उपजाई जाती है और कम विधायकों के साथ भी कैसे सरकार बनाते हैं।’’ भाजपा और शिवसेना ने साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन यह गठबंधन टूट गया और फिर शिवसेना ने राकांपा, कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनायी। राज्य में तीनों पार्टियों ने साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनायी और इस गठबंधन के आकार लेने में पवार की बड़ी भूमिका रही।

ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया कि यह वही जगह थी, जहां किसी ने कहा था कि वह पवार की उंगली पकड़कर राजनीति में आये थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहना चाहता कि राजनीति में मुझे लाकर पवार साहब ने एक और गलती कर दी।’’

मोदी ने कुछ साल पहले संस्थान के एक कार्यक्रम में कहा था कि संप्रग सरकार में उस समय कृषि मंत्री रहे पवार ने उनका बहुत मार्गदर्शन किया, जब वह (मोदी) गुजरात के मुख्यमंत्री थे और दिल्ली की राजनीति से अनजान थे। 

Web Title: Pawar taught us how to grow more crops on less land and how to form a government with less MLAs: Thackeray

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे