लाइव न्यूज़ :

पंचायती राज दिवस: पुणे की महिला सरपंच, बस्ती के बुजुर्ग प्रधान से पीएम मोदी ने की बात, कई सवाल पूछे और अनुभव साझा किए

By भाषा | Updated: April 24, 2020 20:43 IST

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के समय हमारे ग्रामीणों ने अपने संस्कारों व परंपराओं के दर्शन कराए हैं। आपने दुनिया को बहुत सरल शब्दों में मंत्र दिया है- ‘दो गज दूरी’, या कहें ‘दो गज देह की दूरी’ का। दो गज दूरी का ही तो मतलब है, सोशल डिस्टेंसिंग।

Open in App
ठळक मुद्देमहिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार 5000 मास्क लोगों के बीच वितरित किये गए इसके अलावा महिलाओं को 7000 सेनेटरी नैपकिन भी उपलब्ध कराए गए।प्रधानमंत्री को बताया कि सामाजिक दूरी की पहल के तहत राशन और सब्जियों की दुकानों को एक दिन छोड़कर खोलने की इजाजत दी गई है।

पुणे/गोरखपुरः महाराष्ट्र में पुणे जिले की एक युवा महिला सरपंच ने शुक्रवार को पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्राम पंचायत पदाधिकारियों से बातचीत के दौरान यहां के चोकन इलाके के मेदनकरवाड़ी गांव की सरपंच प्रियंका मेदनकर से पूछा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिये उनकी ग्राम पंचायत में क्या इंतजाम किये गए हैं? मेदनकर ने प्रधानमंत्री को बताया कि स्वच्छता अभियान चलाया गया है और घरों में साबुन दिये गए हैं, गांव में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार 5000 मास्क लोगों के बीच वितरित किये गए इसके अलावा महिलाओं को 7000 सेनेटरी नैपकिन भी उपलब्ध कराए गए।

उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि सामाजिक दूरी की पहल के तहत राशन और सब्जियों की दुकानों को एक दिन छोड़कर खोलने की इजाजत दी गई है और आवश्यक वस्तुओं को लोगों के घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि ऐहतियात के तौर पर गांव में पृथक-वास केंद्र भी निर्दिष्ट किया गया है। प्रधानमंत्री ने पुणे जिले में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) द्वारा किये गए काम की भी सराहना की। बैठक के बाद मेदनकर ने संवाददाताओं को बताया, “मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि हमारी ग्राम पंचायत को मोदीजी के साथ बातचीत का अवसर मिला।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पंचायती राज दिवस पर ग्राम प्रधानों के साथ संवाद के दौरान बस्ती जिले के नकटी देई बुजुर्ग गांव की प्रधान से भी बातचीत की। गांव की प्रधान वर्षा सिंह 40 ने प्रधानमंत्री द्वारा ग्राम प्रधानों से संवाद के बाद पीटीआई-भाषा को बताया कि मोदी ने तकरीबन साढे़ तीन मिनट की बातचीत के दौरान ग्रामीणों और मौजूदा समय में घोषित लॉकडाउन के सिलसिले में अनेक सवाल पूछे। वर्षा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि लॉकडाउन में लाभार्थियों को आर्थिक मदद मिल रही है या नहीं और पूर्ण बंदी के समय में गांव की क्या स्थिति है।

मोदी ने कहा कि अगर दो लोग अगल-बगल चल रहे हों तो दोनों को अलग-अलग छाता लेना चाहिए ताकि दोनों के बीच करीब दो फर्लांग की दूरी रहे। उन्होंने बताया, "प्रधानमंत्री ने उससे पूछा कि पहले लोग सोचते थे कि अगर सरकार 100 रुपये भेजती है तो उन्हें सिर्फ 15 रुपये ही मिलते हैं।

इस पर मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि बैंक खाते में सीधे धन जमा करने से लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है और वह प्रधानमंत्री से बहुत खुश हैं। गांव में लॉकडाउन और सामाजिक मेलेजोल से दूरी का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।" वर्षा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गांव में साफ-सफाई और मास्क के वितरण के बारे में भी पूछा। लगभग 2,865 की आबादी वाले नकटी देई बुजुर्ग गांव में लगभग 20% मुस्लिम और 80% हिंदू रहते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा संवाद के मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा भी मौजूद थे। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनउत्तर प्रदेशमुंबईमहाराष्ट्र में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनानरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा