लाइव न्यूज़ :

बयान से हुआ खिलवाड़ तो भड़के उमर अब्दुल्ला, कहा- 'मैंने कहा था कि मैं कश्मीर के लिए चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन आलसी पत्रकारों ने...'

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 29, 2020 09:40 IST

उमर अब्दुल्ला पिछले साल पांच अगस्त को विशेष दर्जा देने वाले प्रावधानों को निरस्त किए जाने की आलोचना की थी और कहा था कि उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में इसका विरोध करेगी। उन्होंने कहा था, हम लोकतंत्र में और शांतिपूर्ण विपक्ष में विश्वास रखते हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देविधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, यह मेरी निजी राय है और यह मेरा फैसला है। पिछले साल जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेश में बांट दिया गया था। 

श्रीनगर:नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्म-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि वह राज्य का दर्जा बहाल होने तक जम्मू-कश्मीर के लिए विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उमर अब्दुल्ला के इस बयान को लेकर उनकी पार्टी में मतभेद चल रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता रुहुल्ला मेहदी ने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा देने की मांग से पीछे हट गए हैं। 

उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार (28 जुलाई) को देर रात ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर के लिए विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ''मैंने सिर्फ इतना कहा था कि जम्मू-कश्मीर राज्य का सीएम होने के नाते मैं केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर के लिए विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा। सिर्फ इतना ही कहा था, इससे न कम न ज्यादा। लेकिन बाहर के लोग हल्ला मचा रहे हैं कि मैं जम्मू-कश्मीर को राज्य बनाने की मांग कर रहा हूं।'

अपने एक अन्य ट्वीट में उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''मैं इससे असहमत हूं, यह कहने में कोई समस्या नहीं है। मैंने कहा और किया लेकिन जब आप कोई कुछ खोज करते हैं और मेरी मुंह में कोई शब्द लेकर मेरे ऊपर ही हमला करते हैं तो यह मेरे बारे में तुम्हारे बारे में उससे कहीं ज्यादा है। आप सब आलसी पत्रकारों और टिप्पणीकारों से मैं ये पूछता हूं कि कृपया मुझे दिखाएं कि मैंने कब कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाए रखने की मांग की है?''

अपने एक अन्य ट्वीट में उमर अब्दुल्ला ने लिखा,''नफरत वाले सिर्फ नफरत करेंगे और कुछ भी नहीं बदलेगा। कुछ लोग हैं जिनसे मैं कुछ अच्छे की उम्मीद कर सकता हूं। उदासीनता राजनीति का एक हिस्सा है और हर किसी को इसके साथ जीना सीखना चाहिए। जीवन चलता रहेगा।''

पढ़ें उमर अब्दुल्ला ने क्या दिया था बयान, जिसको लेकर हुआ इतना विवाद

कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश में बदले जाने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार (27 जुलाई) को कहा कि वह राज्य का दर्जा बहाल होने तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह अपनी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए काम करते रहेंगे।

उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

उमर ने पीटीआई-भाषा से कहा था, मैं राज्य की विधानसभा का नेता रहा हूं। अपने समय में यह सबसे मजबूत विधानसभा थी। अब यह देश की सबसे शक्तिहीन विधानसभा बन चुकी है और मैं इसका सदस्य नहीं बनूंगा। 

उन्होंने कहा था, यह कोई धमकी या ब्लैकमेल नहीं है, यह निराशा का इजहार नहीं है। यह एक सामान्य स्वीकारोक्ति है कि मैं इस तरह की कमजोर विधानसभा, केंद्रशासित प्रदेश की विधानसभा का नेतृत्व करने के लिए चुनाव नहीं लड़ूंगा।

संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के मुखर आलोचक उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि विशेष दर्जा खत्म करने के लिए कई कारण गिनाए गए थे, और दावा किया कि उनमें से किसी भी तर्क की कोई जांच नहीं की गयी।

उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले पर उन्होंने अपनी पार्टी के भीतर चर्चा की है क्या, इस बारे में पूछे जाने पर उमर ने कहा, यह मेरी निजी राय है और यह मेरा फैसला है। मेरी इच्छा के विरूद्ध कोई भी चुनाव लड़ने के लिए मुझपर जोर नहीं डाल सकता।

जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा परिसीमन कवायद के बारे में पूछे जाने पर उमर ने कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस पिछले साल पांच अगस्त के बाद के घटनाक्रम और फैसलों को चुनौती देने के लिए सभी कानूनी विकल्पों को खंगाल रही है और आगे भी यही करेगी ।’’ परिसीमन प्रक्रिया के बाद ही केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव हो पाएंगे।

टॅग्स :उमर अब्दुल्लानेशनल कॉन्फ्रेंसजम्मू कश्मीरधारा ३७०
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा