लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में नूराकुश्तीः कौन बनेगा सीएम, भाजपा-शिवसेना में उठापटक तेज, एक-दूसरे पर छींटाकशी जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2019 19:46 IST

रवि राणा ने कहा, ‘‘हां, मैंने भाजपा को समर्थन दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस विदर्भ से हैं, और मैं भी इसी क्षेत्र से हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फड़नवीस ने कई विकास कार्य किए हैं और मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक मेडिकल कॉलेज की मंजूरी भी दी है।’’

Open in App
ठळक मुद्देराणा ने उन्हें समर्थन देने वाली राकांपा की ओर से प्रतिकूल टिप्पणी आने की संभावना को भी खारिज किया।यदि राज्य में वह सरकार बनाने की स्थिति में होती तो मैं उसका साथ देता।चंद्रपुर से निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार ने भी सोमवार को भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की।महाराष्ट्र में सरकार गठन का मुद्दा: दो निर्दलीय विधायकों ने की भाजपा को समर्थन की घोषणा।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर राजग के घटक दलों-भाजपा और शिवसेना के मध्य तकरार के बीच दो निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है।

इनमें से एक निर्दलीय विधायक को हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन का समर्थन प्राप्त था। अमरावती जिले के बडनेरा से विधायक रवि राणा ने रविवार को भाजपा को ‘‘बिना शर्त’’ समर्थन देने की घोषणा की जो गत 21 अक्टूबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

रोचक बात यह है कि राणा विदर्भ क्षेत्र की सीट से कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के समर्थन से जीते हैं। यह उनकी लगातार तीसरी जीत है। उनकी पत्नी नवनीत राणा अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सदस्य हैं। वह भी राकांपा समर्थित उम्मीदवार थीं और उन्होंने मई में हुए लोकसभा चुनाव में शिवसेना के आनंदराव अडसुल को हराया था।

रवि राणा ने कहा, ‘‘हां, मैंने भाजपा को समर्थन दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस विदर्भ से हैं, और मैं भी इसी क्षेत्र से हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फड़नवीस ने कई विकास कार्य किए हैं और मेरे निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक मेडिकल कॉलेज की मंजूरी भी दी है।’’

राणा ने उन्हें समर्थन देने वाली राकांपा की ओर से प्रतिकूल टिप्पणी आने की संभावना को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘‘राकांपा के साथ कोई विवाद नहीं होगा। यदि राज्य में वह सरकार बनाने की स्थिति में होती तो मैं उसका साथ देता।’’

इस बीच, अमरावती शहर कांग्रेस अध्यक्ष किशोर बोरकर ने राणा के कदम का विरोध किया और कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र के जनमत का सम्मान करना चाहिए जो कांग्रेस-राकांपा के पक्ष में था। उधर, एक अन्य घटनाक्रम में, विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुर से निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार ने भी सोमवार को भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की।

जोरगेवार ने कांग्रेस द्वारा टिकट न दिए जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। उन्होंने मुंबई में फड़णवीस से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। जोरगेवार ने भाजपा उम्मीदवार नाना श्यामकुले को 72,000 मतों के अंतर से हराया था।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में किसी भी दल या गठबंधन को बहुमत नहीं मिला है। भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है। दोनों ही दल सरकार गठन के लिए चर्चा में खुद को ऊपर रखने के लिए 13 निर्दलीय विधायकों पर डोरे डालने में लगे हैं। शिवसेना ने सत्ता साझा करने के लिए ‘50-50’ के फॉर्मूले के क्रियान्वयन के लिए भाजपा से लिखित आश्वासन मांगा है जिसका मतलब दोनों दलों को बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद मिलने का समझौता माना जा रहा है। 

टॅग्स :इंडियामहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019देवेंद्र फड़नवीसउद्धव ठाकरेशिव सेनाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीशरद पवारसोनिया गाँधीआदित्य ठाकरेAditya Thackeray
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा