लाइव न्यूज़ :

निजामुद्दीन मरकज मामलाः तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल, 150 पर FIR, गृह मंत्री अनिल देशमुख बोले-50 का कोई अता-पता नहीं

By भाषा | Updated: April 7, 2020 15:59 IST

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सामने ना आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए इनसे स्वयं राज्य सरकार अधिकारियों से सम्पर्क करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से संपर्क करने पर राज्य सरकार ऐसे लोगों को पृथक रखेगी और उनकी देखभाल करेगी।

Open in App
ठळक मुद्देदेखमुख ने कहा कि पिछले महीने आयोजित तबलीगी जमात के इस कार्यक्रम में करीब 4,000 लोगों ने हिस्सा लिया था।देखमुख ने कहा कि इनमें से 1350 लोगों को पता लगाकर उन्हें पृथक कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘बाकी बचे 50 लोगों के मोबाइल अब भी बंद हैं।

मुम्बईः महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य के 1400 लोगों में से 50 ने सरकार से अब तक कोई सम्पर्क नहीं किया है।

देशमुख ने सामने ना आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए इनसे स्वयं राज्य सरकार अधिकारियों से सम्पर्क करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से संपर्क करने पर राज्य सरकार ऐसे लोगों को पृथक रखेगी और उनकी देखभाल करेगी।

देखमुख ने कहा कि पिछले महीने आयोजित तबलीगी जमात के इस कार्यक्रम में करीब 4,000 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से कई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और कई की तो जान भी चली गई है। महाराष्ट्र से इस कार्यक्रम में 1400 लोगों ने हिस्सा लिया था।

देखमुख ने कहा कि इनमें से 1350 लोगों को पता लगाकर उन्हें पृथक कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘बाकी बचे 50 लोगों के मोबाइल अब भी बंद हैं। इसलिए हम उनसे खुद सरकार से सम्पर्क करने का आग्रह करते हैं।’’ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें और राज्य सरकार के साथ सहयोग करें। अगर ऐसा नहीं किया तो हम उनका पता लगाएंगे और फिर आत्मसमर्पण ना करने के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र: तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होने वाले 150 लोगों पर लापरवाही बरतने के लिए मामला दर्ज

नई दिल्ली में पिछले महीने निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 150 व्यक्तियों पर मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के दौरान लापरवाही दिखाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से आजाद मैदान पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। मुंबई पुलिस ने सोमवार को तबलीगी जमात के सदस्यों को चेतावनी दी थी कि वे बीएमसी पहुंच कर अपनी हालिया यात्रा का विवरण प्रदान करें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया था, “यह आपकी जिम्मेदारी और हमारा अनुरोध है कि अगर आपने नयी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था तो आप अपनी यात्रा का विवरण बीएमसी की हेल्पलाइन 1916 पर दें। सहयोग न करने वालों को भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई का सामना करना होगा।” इसके बाद बीएमसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और 150 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269, 271 और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। 

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनउद्धव ठाकरे सरकारउद्धव ठाकरेमुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा