उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए रविवार सुबह आठ बजे से वोटिंग की शुरुआत हो गई। प्रदेश के 84 शहरी निकायों के 23,53,923 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे। प्रदेश के 34 निकाय जनप्रतिनिध पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
चुनाव अपडेट
- 12 बजे तक जनपदवार वोटिंग का प्रतिशत : अल्मोड़ा में 28.56 फीसदी, उधमसिंह नगर में 32.76 फीसदी, चंपावत में 28 फीसदी, पिथौरागढ़ में 28.59 फीसदी, बागेश्वर में 23.01 फीसदी, उत्तरकाशी में 25.12 फीसदी, चमोली में 25.06 फीसदी, टिहरी में 32.04 फीसदी, देहरादून में 25.43 फीसदी, पौड़ी में 24.02 फीसदी, रुद्रप्रयाग में 34.05 फीसदी, हरिद्वार में 31.72 फीसदी मतदान।- देहरादून में कई बूथों पर भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ता आचार संहिता का उल्लंघन करते नजर आए। कांग्रेसी कार्यकर्ता गले में पार्टी के लोगो वाला स्कार्फ पहने नजर आए तो वहीं भाजपा कार्यकर्ता भगवा कपड़ों में बूथ पर पहुंचे।- हरिद्वार में योग गुरू बाबा रामदेव ने भी वोट डाला है।- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मतदान किया। वह अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे।- काशीपुर में वार्ड नंबर 31 में करीब डेढ़ घंटे मतदान रुका हुआ है। यहां दो प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह गलत होने के कारण मतदान रोका गया है। जिस कारण यहां लोग हंगामा कर रहे हैं।
प्रदेश में सात नगर निगमों, 39 नगर परिषदों तथा 38 नगर पंचायतों सहित 84 नगर निकायों के लिये एक चरण में 18 नवंबर को मतदान होना है।
पिछले साल विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल करने वाली भाजपा सरकार पर इन चुनावों में अपने प्रदर्शन को दोहराने का दबाव भी है। वर्ष 2017 में भाजपा ने 70 विधानसभा सीटों में से 57 पर जीत हासिल की थी।
नगर निकाय चुनाव कांग्रेस के लिये भी कम अहम नहीं है क्योंकि पिछले साल विधानसभा चुनावों में महज 11 सीटों पर सिमट गयी पार्टी को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश में संजीवनी की जरूरत है।