न्यूजीलैंड के विपक्ष के नेता सिमोन ब्रिजेस के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की एवं दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा की।
बैठक के बाद नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘न्यूजीलैंड में विपक्ष के नेता सिमोन ब्रिजेस के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय राजनीतिक शिष्टमंडल से मुलाकात की।’’ न्यूजीलैंड के शिष्टमंडल के साथ भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा की यह मुलाकात भाजपा मुख्यालय में हुई। इस दौरान नड्डा के साथ भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव, अरुण सिंह आदि मौजूद थे।
सोमवार को न्यूजीलैंड के शिष्टमंडल ने जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और जल की गुणवत्ता के क्षेत्र में सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई थी।