लाइव न्यूज़ :

BSP सुप्रीमो मायावती ने की NCP चीफ शरद पवार से मुलाकात, बीजेपी आलाकमान की बढ़ जाएगी चिंता

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 26, 2018 19:26 IST

मायावती ने उत्तर प्रदेश लोक सभा उपचुनाव में अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया था। कर्नाटक विधान सभा चुनाव में बसपा ने जनता दल (सेकुलर) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

Open in App

नयी दिल्ली , 26 जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी : राकांपा: प्रमुख शरद पवार और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच यहां ‘‘ रिश्तों की तल्खी ’’ खत्म करने के लिए हुई बैठक से दोनों दलों के बीच गठबंधन होने की संभावना जताई जाने लगी है। पवार ने कल मायावती और उनके निकट सहयोगी सतीश चंद्र मिश्रा से मुलाकात की थी। 

पवार ने ट्वीट किया , ‘‘ कुमारी मायावती और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा से मुलाकात अच्छी रही। ’’ बसपा ने हालांकि इस पर चुप्पी साध रखी है लेकिन पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि करीब एक घंटे चली बैठक का उद्देश्य ‘‘ रिश्तों की तल्खी ’’ खत्म करना था। 

इससे पहले मायावती ने महाराष्ट्र में राकांपा के साथ गठबंधन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इस बार चीजें अलग थीं और बैठक सकारात्मक रही क्योंकि दोनों दल भाजपा का मुकाबला करने के लिए 2019 चुनावों की तैयारियां कर रहे हैं। 

रामदास अठावले नीत रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) का कांग्रेस - राकांपा के साथ काफी समय तक गठबंधन रहा था और महाराष्ट्र के दलित समुदाय के बीच उनकी अच्छी पहुंच है। आरपीआई अब भाजपा के साथ गठबंधन में है। सूत्रों ने बताया कि बसपा के साथ गठबंधन से राकांपा को महाराष्ट्र और खासकर विदर्भ क्षेत्र में फायदा मिल सकता है। 

बसपा प्रमुख मायावती पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ बन रहे विपक्षी गठपबन्धन में प्रमुख सूत्रधार के तौर पर उभर रही हैं। मायावती ने उत्तर प्रदेश लोक सभा उपचुनाव में अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया था। कर्नाटक विधान सभा चुनाव में बसपा ने जनता दल (सेकुलर) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

आगामी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधान सभा चुनावों से पहले बसपा और कांग्रेस के गठबन्धन की अटकलें लगायी जा रही हैं। ऐसे में रांकपा और बसपा के  करीब आने से बीजेपी आलाकमान की नींद उड़ना तय है। मायावती ने पहले ही घोषणा कर दी है कि आगामी लोक सभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लडेंगे।

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

टॅग्स :मायावतीशरद पवारबहुजन समाज पार्टी (बसपा)भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतबहुजन समाज में बसपा के घटते प्रभाव को थामने की तैयारी में मायावती, लखनऊ के बाद अब नोएडा में करेंगी शक्ति प्रदर्शन

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारतनगर पालिका परिषद चुनावः एकनाथ शिंदे- शरद पवार में गठजोड़, नासिक के येओला में साथ मिलकर भाजपा को हराएंगे?

भारतबृहन्मुंबई नगर निगम चुनावः सभी 227 सीट पर अकेले लड़ने की तैयारी?, शरद पवार और उद्धव ठाकरे को गुडबाय?, कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ की घोषणा

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा