नागालैंडः नतीजों से पहले ही BJP से निपटने के लिए NPF ने बनाई ये रणनीति

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 3, 2018 09:34 AM2018-03-03T09:34:12+5:302018-03-03T09:37:10+5:30

Nagaland Elections 2018: एनपीएफ ने मौजूदा सीएम टीआर जेलियांग को मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया है।

Nagaland Assembly elections 2018: Naga's people front new strategy to combat BJP | नागालैंडः नतीजों से पहले ही BJP से निपटने के लिए NPF ने बनाई ये रणनीति

नागालैंडः नतीजों से पहले ही BJP से निपटने के लिए NPF ने बनाई ये रणनीति

नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी से निपटने के लिए सत्ताधारी नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने नई रणनीति अपनाई है। एनपीएफ को डर है कि नागालैंड विधानसभा में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत ना मिलने की स्थिति में बीजेपी बाजी मार सकती है। जिस तरह गोवा में कम सीटें होने के बाजवूद बीजेपी ने तत्परता दिखाते हुए सरकार बना ली थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्थिति से निपटने के लिए एनपीएफ ने मौजूदा सीएम टीआर जेलियांग को मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया है। साथ ही नागालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य को एक पत्र सौंपा है जिसमें गठबंधन के सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और नेशनल पीपुल्स पार्टी का समर्थन है। इस पत्र में लिखा गया है कि उनके गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा। ऐसी स्थिति में पहले उन्हें सरकार बनाने का अवसर दिया जाए।

जरूर पढ़ेंः- नागालैंड चुनावी नतीजे LIVE: 59 सीटों के लिए मतगणना जारी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से ठीक पहले नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) से 15 साल पुराना गठबंधन तोड़ा था। बीजेपी ने नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री नेफियू रियो के साथ गठबंधन करने का फैसला किया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का एनपीएफ से गठबंधन तोड़ने का फैसला कितना सही साबित होता है। बीजेपी की किसी भी संभावना को रोकने के लिए एनपीएफ ने जेलियांग को सीएम कैंडिडेट बनाने के समर्थन वाला पत्र काउंटिंग से ठीक एक दिन पहले गवर्नर को सौंपा।

यह भी पढ़ेंः- नागालैंड में अबतक नहीं बनी कोई महिला विधायक, इसबार खाता खुलने की उम्मीद

2013 के विधानसभा चुनावों में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 38 सीटें मिली थी। एनपीएफ की सहयोगी एनपीएफ को 4 सीटें मिली थी। कांग्रेस के खाते में 8 सीटें आई थी जो 2008 के मुकाबले 15 सीट कम थी। एनपीएफ ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई।

'पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों के चुनावी नतीजों की सभी कवरेज के लिए यहां क्लिक कीजए'

Web Title: Nagaland Assembly elections 2018: Naga's people front new strategy to combat BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे