लाइव न्यूज़ :

नगालैंड में टीआर जेलियांग ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नेफियो रियो होंगे नए सीएम

By स्वाति सिंह | Updated: March 6, 2018 22:20 IST

टीआर जेलियांग के इस्तीफे के बाद राज्यपाल पीबी आचार्य ने एनडीपीपी नेता नेफियो रियो को नागालैंड का अगला सीएम नियुक्त किया है।

Open in App

कोहिमा, 6 मार्च: नागालैंड के मौजूदा मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने मंगलवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। जेलियांग के इस्तीफे के बाद राज्यपाल पीबी आचार्य ने एनडीपीपी नेता नेफियो रियो को अगला सीएम नियुक्त किया है। भारतीय संविधान धारा 164 (1)के अंतर्गत राज्यपाल ने सीएम की नियुक्ति की है। बीजेपी-एनडीपीपी ने इस बार एक साथ चुनाव लड़ा था। दोनों पार्टियों ने मिलकर 32 विधायकों का समर्थन पेश किया था। राज्यपाल आचार्य ने मौजूदा सीएम जेलियांग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।  

नगालैंड विधानसभा चुनाव 2018: जानें किस सीट पर किसे मिली जीत

सीएम जेलियांग मंगलवार को कई ट्वीट किए जेलियांग ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज दोपहर मैंने अपने साथ पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है।  हम भविष्य में साथ रहेंगे और एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। ' इसके अलावा उन्होंने दुसरे ट्वीट में लिखा 'मैं एक बार फिर नगालैंड के वोटर्स को जनादेश देने के लिए धन्यवाद देता हूं।  हम आपका सहयोग लेते रहेंगे और राज्य की शांति के लिए मिलकर काम करेंगे।  

जेलियांग के इस्तीफा ना देने के फैसले से नागालैंड का राजनैतिक माहौल काफी गरमाया हुआ था।  इससे पहले जेलियांग ने शनिवार को कहा था कि अगर बीजेपी चुनाव के बाद गठबंधन के लिए आगे आती है तो सत्तारूढ़ नगालैंड पीपुल्स फ्रंट(एनपीएफ) पार्टी बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है। जेलियांग ने नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ किसी भी गठबंधन की संभावना से इनकार कर दिया था। गौरतलब है कि बीजेपी ने चुनाव से ही पहले एनडीपीपी के साथ गठबंधन कर लिया था। जेलियांग ने कहा था, "उनकी पार्टी वर्ष 2003 से बीजेपी गठबंधन का हिस्सा रही है। उन्होंने गठबंधन जारी रखने की बात भी कही थी।  उन्होंने कहा था 'हम किसी भी समय अलग नहीं हुए थे। हमें उम्मीद है कि वे आगे बढ़ेंगे और हमारी सरकार में शामिल होंगे।"।  अब नगालैंड में एनपीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार बना रही है।  नई सरकार का शपथ 7 मार्च को होगा। 

बता दें कि नगालैंड विधानसभा चुनाव 2018  में सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने 27 सीटों तो वहीं बीजेपी की झोली में 11 सीटें आई थी। राज्य की 60 में से 59 सीटों पर चुनाव हुए थे। राज्य में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके नेफ्यू रियो को उत्तरी अंगामी-2 सीट से पहले ही निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया था।

टॅग्स :नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018नागा पीपुल्स फ्रंटभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony: नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में लेंगे सीएम पद की शपथ, जानें इससे जुड़ी 10 अहम बातें

राजनीति अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट