MP Taza Khabar: राज्यपाल लालजी टंडन से मिले CM कमलनाथ, बीजेपी पर लगाया हार्स ट्रेडिंग का आरोप
By राजेंद्र पाराशर | Updated: March 13, 2020 20:47 IST2020-03-13T20:47:47+5:302020-03-13T20:47:47+5:30
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को तीन पेज का एक पत्र भी सौंपा है. पत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर होर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए हैं.

MP Taza Khabar: राज्यपाल लालजी टंडन से मिले CM कमलनाथ, बीजेपी पर लगाया हार्स ट्रेडिंग का आरोप
भोपाल: राज्यपाल लालजी टंडन के अवकाश से लौटने के बाद फिर राज्य में सियासी गतिविधियां तेज हो गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज उनसे मिलकर प्रदेश में हो रहे घटनाक्रम की जानकारी दी और विधायकों को बैंगलुरु ले जाए जाने के मामले में राज्यपाल से चर्चा की. उन्होंने राज्यपाल को एक तीन पेज का पत्र भी सौंपा है. उन्होंने भाजपा पर हार्स ट्रेडिंग करने का आरोप भी लगाया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सुबह राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की और प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को तीन पेज का एक पत्र भी सौंपा है. पत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर होर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि 19 कांग्रेसी विधायकों ने इस्ताफे दिए, लेकिन एक भी विधायक खुद वहां मौजूद नहीं था.
यह भाजपा नेताओं की जटिलता को प्रदर्शित करता है और बताता है कि होर्स ट्रेडिंग का काम भाजपा ने किया है.मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि जब मंत्री जीतू पटवारी और अन्य नेता बेंगलुरु में बंधक विधायक मनोज चौधरी से मिलने पहुंचे थे उस समय भाजपा के गुंडों ने उनके साथ हाथापाई की थी.
ये सब भाजपा ने राज्य सरकार को गिराने के लिए किया है, इससे लोकतंत्र को खतरा है. इस मामले में पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए. पत्र में फ्लोर टेस्ट की बात साफ कही गई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधान सभा के आने वाले सत्र में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही है.
हजार-पांच सौ वोट पाने वाले भी दिखाते हैं विक्ट्री के साइन
राजभवन से राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले समय मीडिया को मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा विक्ट्री का साइन दिखाने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने तंज कसा है. भार्गव ने कहा कि मैंने इनके चुनाव में कईयों की जमानत जब्त होते देखा है, जिनकी जमानतें जब्त होती है, वे भी पहले इसी तरह विक्ट्री के साइन दिखाते हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजभवन से बाहर निकलकर विक्ट्री का साइन दिखाने से कुछ नहीं होता है. मैंने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में देखा है. जिन्हें 1000- 500 वोट भी नहीं मिल पाते हैं वो भी ये ही कहते है हम जीत रहे हैं. यही हाल इस सरकार का है.
दिग्विजय ने किया दोनों सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज इस बात का दावा किया कि राज्यसभा की दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी. दोनों सीट जीतने के लिए कांग्रेस को 116 विधायकों की जरुरत है और कांग्रेस के पास 122 कांग्रेस विधायकों का संख्याबल है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार स्थिरता के साथ चलेगी, सरकार गिरने वाली नहीं है.
हमें जीतने के लिए 116 विधायकों की जरुरत है और कांग्रेस के पास 122 विधायकों का संख्याबल है. कांग्रेस राज्यसभा की दोनों सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि दूसरी सीट के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया भी जीतेंगे. सिंह ने कांग्रेस विधायकों के बंधक बनाए जाने को लेकर कहा कि उनके नेता को अच्छी जगह लाया जाएगा. इसलिए वह चले गए हैं, पर वह कांग्रेस के साथ हैं.
विधानसभा अध्यक्ष के नाम से कर दिया फर्जी ट्वीट
मध्यप्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच आज राज्य विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के नाम से किसी ने फर्जी ट्वीट कर यह जानकारी दी कि विधानसभा का बजट सत्र 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि इसके पीछे यह कारण बताया कि कोरोना वायरस के चलते सत्र स्थगित किया गया है. इसके पहले संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि हम यह मांग करेंगे के बजट सत्र को कोरोना वायरस के चलते स्थगित किया जाए.
विधानसभा अध्यक्ष के नाम किए इस ट्वीट पर बाद में उन्होंने सफाई दी और कहा कि यह ट्वीट उन्होंने नहीं किया है. वह फर्जी ट्वीट है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया गया, वह अकाउंट भी उनका नहीं है. उन्होंने कहा कि वे इस ट्वीट को लेकर पुलिस में शिकायत कर फर्जी ट्वीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कभी भी ट्वीट के जरिए किसी तरह के कोई आदेश या फिर निर्देश जारी नहीं किए जाते हैं.
नरोत्तम के यहां सिंधिया का लंच, दिग्गज भी हुए शामिल
भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल पहुंचने के बाद वरिष्ठ नेताओं के निवास पर भोज का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर सिंधिया का भोज रखा गया. इसमें भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए. शिवराज के यहां उनकी पत्नी साधना सिंह ने सिंधिया की खूब आवभगत की थी और खुद ने भोजन परोसा था. इसके बाद आज वरिष्ठ भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा के निवास पर सिंंधिया का लंच रखा गया. मिश्रा के निवास पर सिंधिया के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी.शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित रहे.