MP Ki Khabar: ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत पोस्टर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोती कालिख, फिर बीजेपी ने पोस्टरों को गंगाजल से धोया

By राजेंद्र पाराशर | Published: March 12, 2020 04:38 PM2020-03-12T16:38:14+5:302020-03-12T16:38:14+5:30

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में सिंधिया के भोपाल आने के पहले नाराजगी भी दिखाई दी. राजधानी में सिंधिया के स्वागत के लिए लगाए पोस्टरों पर कालिख पोत दी गई.

MP Ki Khabar: Congress workers on Jyotiraditya Scindia's welcome poster, BJP washed posters with Ganga water | MP Ki Khabar: ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत पोस्टर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोती कालिख, फिर बीजेपी ने पोस्टरों को गंगाजल से धोया

फोटो साभार- एएनआई

Highlightsराजधानी में आज सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सिंधिया के प्रति नाराजगी दिखाई दी. कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैनर लगाया गया था, जिस पर सिंधिया को गद्दार बताते हुए लिखा था शर्म करो महाराज.

भोपाल:ज्योतिरादित्य सिंधिया के 18 साल तक कांग्रेस में रहकर भाजपा की सदस्यता लेना कांग्रेस के नेताओं को रास नहीं आ रहा है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में सिंधिया के भोपाल आने के पहले नाराजगी भी दिखाई दी. राजधानी में सिंधिया के स्वागत के लिए लगाए पोस्टरों पर कालिख पोत दी गई.

इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कालिख पोते गए पोस्टरों एवं स्थल को गंगाजल से धोया. इतना ही नहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सिंधिया के लिए आवंटित कक्ष से उनकी नाम पट्टिका को भी उखाड़ कर फेंक दिया गया. जबकि भाजपा ने सिंधिया के स्वागत के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाकर भोपाल को सजाया था, जिसे नगर निगम ने हटा दिया.

सिंधिया के भोपाल आने से पहले कांग्रेस नेताओं ने जताई नाराजगी

ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भाजपा की सदस्यता लेने के बाद आज भोपाल आने के पहले कांग्रेस नेताओं में उनके प्रति नाराजगी दिखाई दी, जबकि भाजपा नेता सिंधिया के स्वागत के लिए सुबह से ही जुटे रहे. भाजपा द्वारा विमानतल से भाजपा कार्यालय तक सिंधिया के स्वागत में होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर लगाए गए थे. 

इसके अलावा विमानतल से भाजपा कार्यालय तक उन्हें जुलूस की शक्ल में लाने की तैयारी भी की गई थी. हालांकि नगर निगम द्वारा रात को ही कई स्थानों पर ये होर्डिग्स, पोस्टर हटाए गए. जबकि श्यामला हिल्स के समीप पोलीटेक्निक चौराहे पर लगे पोस्टरों पर कुछ अज्ञात कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत डाली. इसके अलावा प्रदेश भर में कई स्थानों पर सिंधिया के पुतले भी जलाए गए.

जलाया सिंधिया का पुतला

राजधानी में आज सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सिंधिया के प्रति नाराजगी दिखाई दी. राजधानी के बस स्टाप नंबर 7 पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के विरोध में पुलला जलाया. यहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैनर लगाया गया था, जिस पर सिंधिया को गद्दार बताते हुए लिखा था शर्म करो महाराज.

Web Title: MP Ki Khabar: Congress workers on Jyotiraditya Scindia's welcome poster, BJP washed posters with Ganga water

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे