MP चुनावः अब PM मोदी नमो ऐप के जरिए नहीं कर पाएंगे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद? 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: October 10, 2018 05:04 AM2018-10-10T05:04:25+5:302018-10-10T05:04:25+5:30

शिकायती पत्र में कहा गया है कि इसी ट्विट में कहा गया है कि अपने बूथ की बात रखिए, चयन होने पर सीधी बात कर पाएंगे पीएम मोदी के साथ, उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से जारी की गई सूचना से स्पष्ट है कि यह कार्यक्रम नमो एप के माध्यम से होने वाला है।

MP election: aap election commission PM Modi Namo app bjp | MP चुनावः अब PM मोदी नमो ऐप के जरिए नहीं कर पाएंगे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद? 

MP चुनावः अब PM मोदी नमो ऐप के जरिए नहीं कर पाएंगे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद? 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने मध्य प्रदेश चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। आम आदमी पार्टी के द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि प्रधानमंत्री अपने आधिकारिक नमो ऐप के जरिए आगामी 10 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करने वाले हैं। 

यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस शिकायत के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने तत्काल इस मामले में नोटिस जारी करने का आश्वासन दिया है, अग्रवाल ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के अधिकारिक ट्विटर से जारी ट्वीट से ज्ञात हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे नमो ऐप के माध्यम से मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत रायपुर, मैसूर, दमोह, करौली-धौलपुर और आगरा के भाजपा बूथ कार्यकतार्ओं के साथ सीधा संवाद करेंगे। 

शिकायती पत्र में कहा गया है कि इसी ट्विट में कहा गया है कि अपने बूथ की बात रखिए, चयन होने पर सीधी बात कर पाएंगे पीएम मोदी के साथ, उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से जारी की गई सूचना से स्पष्ट है कि यह कार्यक्रम नमो एप के माध्यम से होने वाला है। शिकायत में कहा गया है कि नमो एप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आधिकारिक एप है। जिसकी प्रति संलग्नक के रूप में चुनाव आयोग को दी गई है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने चुनाव आयोग को दिए ज्ञापन में कहा है कि इस संदर्भ में हम आपका ध्यान आचार संहिता पर दिलाना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के अधिकारिक पद के माध्यम से केंद्र सरकार के उपयोग, पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है। यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

उन्होंने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम पर तत्काल रोक लगायी जाए और पार्टी को नमो एप के इस्तेमाल से रोका जाए। इस शिकायती ज्ञापन पर चुनाव आयोग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी करने की बात कही है। चुनाव आयोग को की गई इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज सिंह, प्रदेश सचिव दुष्यंत दांगी और आप युवा शक्ति के प्रदेश संयोजक निशांत गंगवानी आदि भी मौजूद थे।

Web Title: MP election: aap election commission PM Modi Namo app bjp

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे