केंद्र सरकार ‘कई फैसले’ लेगी, जो अभी पाइपलाइन में हैं और उसके बाद कोई भी मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को हटा नहीं सकेगाः सावंत

By भाषा | Updated: August 19, 2019 14:15 IST2019-08-19T14:15:26+5:302019-08-19T14:15:26+5:30

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि नरेंद्र मोदी नीत एनडीए सरकार केंद्र में अभी 25 साल तक शासन करेगी। कोई भी राजनीति दल उन्हें हटा नहीं सकेगा। अभी तो कई काम बाकी है, जिस पर अमल किया जा रहा है।

Modi-led govt to be in power for next 25 years: Pramod Sawant | केंद्र सरकार ‘कई फैसले’ लेगी, जो अभी पाइपलाइन में हैं और उसके बाद कोई भी मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को हटा नहीं सकेगाः सावंत

भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अवसर पर उपस्थित थे।

Highlightsजम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लोगों ने फैसला किया है कि यह सरकार 25 वर्षों तक रहेगी।सावंत ने कहा कि पार्टी के बूथ और राज्य स्तर के चुनाव के बाद दिसंबर में गोवा भाजपा के नए प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया है कि मोदी नीत सरकार देश पर ‘‘अगले 25 वर्षों तक’’ शासन करेगी।

भाजपा कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सावंत ने कहा आने वाले दिनों में, भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ‘‘कई फैसले’’ लेगी, जो अभी पाइपलाइन में हैं और उसके बाद ‘‘कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को हटा नहीं सकेगा’’।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अवसर पर उपस्थित थे। सावंत ने दावा किया, ‘‘भाजपा के सदस्यता अभियान को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। देश के लोगों का मानना है कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अभी और 25 साल तक रहने वाली है।

वास्तव में, जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लोगों ने फैसला किया है कि यह सरकार 25 वर्षों तक रहेगी।’’ मध्य प्रदेश में पिछली भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई कुछ कल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए, सावंत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चौहान राज्य की सत्ता में जल्द लौटेंगे।

सावंत ने कहा कि पार्टी के बूथ और राज्य स्तर के चुनाव के बाद दिसंबर में गोवा भाजपा के नए प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अधिक से अधिक सदस्य बनें ताकि जब हम चुनाव के लिए जाएं तो हमारा मतदान प्रतिशत अपने आप बढ़ जाए।’’ 

Web Title: Modi-led govt to be in power for next 25 years: Pramod Sawant

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे